देश रोज़ाना: हरियाणा में वन नेशन वन इलेक्शन की घोषणा के बाद हलचल शुरू हो चुकी है। यह घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई। इस घोषणा के बाद बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक गुरुग्राम में होनी थी लेकिन दिल्ली में आयोजित की गई। जिसमे सभी से वन नेशन वन इलेक्शन पर फीडबैक लिया। इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली भाजपा प्रभारी बिप्लब देव मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में सबसे पहले मुख्यमंत्री ने भाजपा पार्टी अध्यक्ष ओपी धनखड़ के द्वारा किये गए कार्यों की चर्चा की जिसके बाद उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन के बारे में चर्चा शुरू की। बैठक में तीसरी बार भी बीजेपी सरकार बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई।
दिल्ली में की गई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसके बाद विधानसभा के मानसून सत्र का मुद्दा भी उठाया गया। जिसमे विपक्ष ने मुख्यमंत्री से प्रश्न किये। उन सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने क्या जवाब दिया, इसपर चर्चा की गई और देश में होने वाले चुनावो पर चर्चा हुई।