देश रोज़ाना: हिसार में संविधान निर्माता की फोटो को जलाने का एक मामला सामने आए हैं। बता दे संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के पोस्ट को सुखे गोबर के उपले के ढेर पर रखकर आग लगाई इसके बाद वीडियो बनाई। बताया गया है कि यह वीडियो बुढ़ा खेड़ा गांव का है।
गांव के युवक प्रवीण भैया ने बताया कि जब गांव वालों को युवक की हरकत का पता चला तो उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस ने आकर उसे हिरासत में ले लिया। उकलाना शो अशोक कुमार ने बताया कि पोस्ट को जलाने वाले विजेंदर और सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कल दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा, इसके बाद उनसे जवाबदेही मांगी जाएगी। बताया जा रहा है कि आग लगने वाला व्यक्ति नशेड़ी किस्म का है। कुछ दिन पहले ही वह नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर आया हैं। युवक के परिवार भी उसकी इस हरकत से काफी परेशान रहते हैं, लेकिन वह नहीं सुधरता है।