Saturday, July 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramकलश यात्रा में गीता जी को सिर पर ले जाते नवीन गोयल,...

कलश यात्रा में गीता जी को सिर पर ले जाते नवीन गोयल, बोले दुनिया में श्रेष्ठ है हमारी सनातन संस्कृति

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रवेश चौहान, देश रोजाना
गुरुग्राम। सावन मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का अग्रवाल धर्मशाला में शुक्रवार से शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व माधव फाउंडेशन द्वारा आयोजित कथा के आयोजन से पूर्व शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा के शुभारंभ अवसर पर पयाज़्वरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कथावाचक श्री पुरुषोत्तम कृष्ण गोस्वामी जी ने ओजस्वी वाणी से कथा की। कलश यात्रा में नवीन गोयल, डॉ. डीपी गोयल सपरिवार शामिल हुए।

नवीन गोयल ने श्रीमद् भागवत गीता को सिर पर उठाकर यात्रा पूर्ण की। इस अवसर पर नवीन गोयल ने कहा कि श्रीमद् भागवत से जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। हरियाणा तो भगवान श्रीकृष्ण की कर्मभूमि रहा है। उन्होंने यहां से गीता का ज्ञान देकर दुनिया को ऐसा संदेश दिया है जो सदियों तक प्रेरणा स्रोत रहेगा। सनातन धर्म के अनुयायियों को अपने घरों में गीता का पाठ नियमित तौर पर करना चाहिए। घरों में ऊर्जा के संस्कार के साथ साथ इससे बच्चों में भी संस्कार सृजित होता हैं। नवीन गोयल ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति पौराणिक संस्कृति है। इस श्रेष्ठ संस्कृति ने दुनिया को जीने का एक रास्ता दिखाया है।

इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर रोटरी व उपाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता (बॉबी) , हरियाणा प्रदेश अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं वन्दना गजेंद्र गुप्ता, सतीश तायल, सोनू तायल, दीपक मंगला, सीए यमन गर्ग, प्रिंस मंगला, विकास सिंघल, सतीश गर्ग, संदीप गोयल, बीएल अग्रवाल, मनीष जैन, गगन गोयल, नितिन गर्ग, रविन्द्र राठी व अन्य जन उपस्थित रहे। इशिका सेनेटरी एंड हार्डवेयर उद्योग, श्री श्याम सहायता कोष व श्याम लाडली परिवार, विनटस गु्रप, खंडेलवाल गु्रप, वाइट लैंड डेवलपर्स की ओर से इस आयोजन में सहयोग दिया जा रहा है। माधव फाउंडेशन हजारों की संख्या में पधारे समस्त श्रद्धालु गणों का कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार प्रकट करता है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments