हर्ष खटाना, देश रोजाना
गुरुग्राम। डीएलएफ थाना एरिया में एक सीए को प्रॉपर्टी देखने के बहाने गुरुग्राम बुलाकर सेक्सटॉर्शन में फंसाकर दस लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपियों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है, जिसने सीए को गिरफ्तारी का डर दिखाया। सीए को उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बहादुरगढ़ जिला निवासी युवक ने बताया कि वे पेशे से सीए है। उसे गुड़गांव में भी अपने कारोबार के लिए ऑफिस की जरूरत थी। जिसके लिए उन्होंने गुरुग्राम के लिए ऑनलाइन प्रॉपर्टी सर्च की। जिसके बाद उन्हें व्हाट्सएप पर एक प्रॉपर्टी डीलर शिवम ने संपर्क करते हुए गत 29 मई को गुड़गांव के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन बुलाया। बारिश होने के कारण पहले उन्होंने मना कर दिया, लेकिन कई बार फोन करने के बाद वह गुड़गांव आ गए। मेट्रो स्टेशन से शिवम उन्हें अपने साथ कार में बैठाकर ले गया। रास्ते में शिवम ने उन्हें कुछ सुंघा दिया, जिसके बाद वे होश खोने लगे। कुछ देर बाद वे बेहोश हो गए, उन्हें जब होश आया तो वह एक फ्लैट में निर्वस्त्र थे। इसके बाद दो युवक आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। वहीं कुछ ही देर बाद शिवम आकर बोला कि उसने सीए की आपत्तिजनक वीडियो बना ली है।
आरोप है कि सीए से मारपीट के बाद उनके मोबाइल का लॉक खुलवाया और उसके नजदीकियों के मोबाइल नंबर ले लिए। इन नंबर पर उसकी आपत्तिजनक वीडियो को भेजने की धमकी देकर उससे लाखों रुपए ट्रांसफर कराए गए। रुपए देने के बाद शिवम ने अगले दिन उन्हें फोन करके कहा कि उनके पिता सिकंदर थाने में शिकायत देने जा रहे हैं। जिस फ्लैट में वह था उसमें से सामान गायब है। कुछ देर बाद उन्हें एक पुलिसकर्मी सतविंद्र का फोन आया। जिसने कहा कि उसके खिलाफ शिकायत दी गई है और उसे गिरफ्तार किया जाना है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने उन पर दबाव बनाया और रुपए ट्रांसफर कराए। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उनकी मदद करने की बजाय उन पर दबाव बनाकर ब्लैकमेल किया। वहीं आरोपियों ने उनकी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उनसे करीब 10 लाख रुपए ट्रांसफर कराए हैं। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीडि़त ने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत दी। जिसके बाद डीएलएफ थाना पुलिस ने शिवम, सतविंद्र और सिकंदर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।