Friday, November 22, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAआंदोलन के 9वें दिन महेंद्रगढ़ जिले के 5 साथी बैठे क्रमिक अनशन...

आंदोलन के 9वें दिन महेंद्रगढ़ जिले के 5 साथी बैठे क्रमिक अनशन पर

Google News
Google News

- Advertisement -

रोहतक। ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा द्वारा संचालित क्रमिक अनशन के नौवें दिन जिला महेंद्रगढ़ के पांच साथी क्रमिक अनशन पर बैठे । ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के संयोजक कुलभूषण शर्मा, बाबूलाल यादव, मेंहर सिंह नैन, देवराज नांदल ,जलकरण बल्हारा, वीरेंद्र शर्मा,प्रेम सिंह सैनी, राज्य कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने अनशनकारी पेंनशनर्ज को फूलमाला पहनाकर कर क्रमिक अनशन पर बैठाया। क्रमिक अनशन पर जिला महेंद्रगढ़ के पेंनशर महेंद्र सिंह सिंचाई विभाग , सुमेर सिंह रोडवेज, बहादुर सिंह पुलिस विभाग,दरियाव सिंह पब्लिक हैल्थ ओर रामकुमार शिक्षा विभाग क्रमिक अनशन पर बैठे। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य देवराज नांदल , मेंहर सिंह नैन ,बाबूलाल यादव, जलकरण बल्हारा व वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि रिटायर्ड कर्मियों की मांगों में मुख्य रूप से 65, 70, व 75 वर्ष आयु उपरांत क्रमशः 5%,10% व 15% की बेसिक पेंशन वृद्धि, सभी बिमारियों के लिए कैशलस मेडिकल सुविधा लागू की जाए व चिकित्सा भत्ता 1000/- की बजाय 3000 /- रू प्रति मासिक किया जाए, कम्युटेशन की रिकवरी 15 वर्ष से घटाकर पहले की तरह 12 वर्ष की जाए, फैमिली पेंनशरज को भी एलटीसी की सुविधा दी जाए।

Agitation

यह भी पढ़ें : कैशलेश मैडिकल सुविधा देने का झूठा प्रचार कर कर्मचारियों को बहका रही है

क्रमिक अनशन के अवसर

कोरोना काल का 18 महीने का बकाया डीए एरियर शीघ्र जारी किया जाए। इस क्रमिक अनशन के अवसर पर सभी साथियों ने आरोप लगाया कि सरकार की हठधर्मिता के चलते सभी वर्ग आंदोलनरत हैं। इस कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियो में जबरदस्त रोष व्याप्त है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के संयोजक कुलभूषण शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार से कोई भी वर्ग खुश नहीं हैं जिससे क्लर्क, पटवारी, किसान व पेंनशर सब आंदोलनरत है और सरकार मुठ्ठी भर लोगों के इर्द गिर्द घूमती है। सभी वक्ताओं ने सरकार से अपील की,कि पेंनशनर्ज की मांगों को पूरा करें। सरकार इस आंदोलन को हल्के में लेने की गलती ना करें अन्यथा मौजूदा सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा, क्योंकि हरियाणा के 3.25 लाख पेंशनर चुनाव का रूख मोड़ने में सक्षम है। मेहर सिंह नैन,प्रेम सिंह सैनी व वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि दिनों दिन पेंनशरज को बहुत सारे संगठनो का समर्थन मिल रहा है और समर्थन बढ़ता ही जा रहा है।

वक्ताओं मे राज्य अध्यक्ष मंडल

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल यादव ने की व मंच संचालन ने किया। आज के वक्ताओं मे राज्य अध्यक्ष मंडल सदस्य बाबू लाल यादव,देवराज नांदल, मेहरसिंह नैन, ,वीरेंद्र शर्मा, भल्ले राम बूरा व दुसरे पेंनशरज नेताओं में तुहीराम , रामचंद्र शर्मा, धनपति हुड्डा, महेंद्रगढ से आज के क्रमिक अनशन मे 21 पेंनशरज ने भाग लिया जिनमें सुरजभान, लालाराम ,वीर सिंह , सतीश आर्य , बलबीर सिंह, रोहतास सिंह, दयाराम लक्ष्मी नारायण, भुवनेश कुमार, राम अवतार,शमशेर सिंह ढांडा ,धर्म कौर , जयकिशन दलाल, ऋषि देव रोहिल्ला, प्रेम सिंह सैनी, सहदेव सिंह, महावीर देशवाल रामचंद्र शर्मा, चंद्र सिंह आर्य, देवीसिंह देसवाल, दयानंद सैनी, कैलाश चंद्र, सरदार सिंह, राजेन्द्र शर्मा, जीत राम, सुल्तान सिंह, प्रताप सिंह दुहन, राकेश गुप्ता, देसराज यादव,जगत मलिक,रणसिंह कादयान, रामधारी चौहान सुरजमल,राजबीर, जय किशन दलाल राजेंद्र फौगाट व प्रेम सैनी इत्यादि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

AAP Kejriwal:अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद(AAP Kejriwal:) केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ‘रेवड़ी पर...

आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरकार का बड़ा कदम है समाधान शिविर : ए. मोना श्रीनिवास

- निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में शिकायतों का समाधान करने के दिए निर्देश फरीदाबाद, 22 नवंबर। हरियाणा सरकार द्वारा जारी...

केएमपी ट्रैफिक पुलिस ने लेन ड्राइविंग के तहत किए 388 चालान।

नसीम खान देश रोजाना  तावडू, उपमंडल से निकल रहे के एमपी मुंबई एक्सप्रेस वे पर धुलावट केएमपी ट्रैफिक पुलिस द्वारा आए दिन यातायात नियमों की अवेहलना...

Recent Comments