होडल सीआईए पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियार देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से अवैध हथियार को जप्त कर उसके खिलाफ होडल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी से अवैध हथियार के स्त्रोत बारे में जानकारी लेने के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
सीआईए पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनकी टीम थाना होडल अंतर्गत बाबरी मोड़ पर मौजूद थी। तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसके पास अवैध हथियार है जोकि पुन्हाना मोड़ पर सवारी के इंतजार में खड़ा है। अगर तुरंत रेड की जाए तो आरोपी अवैध हथियार सहित काबू आ सकता है।
सूचना के आधार पर सवारी के इंतजार मे पुन्हाना मोड होडल से आरोपी ईरफान पुत्र अजरू खाँन निवासी खाई का थाना बहीन जिला पलवल को अवैध हथियार एक देसी कट्टा सहित धर दबोचा। बरामद अवैध हथियार बारे आरोपी कोई लाईसैस पेश नही कर सका। बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर थाना होडल में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है जिससे बरामद अवैध हथियार स्त्रोत्र बारे गहनता से पूछताछ जारी है।