Palwal : राजकीय बहुतकनीकी उटावड़ में 23वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता(Sports Competition) का आयोजन हुआ। संस्थान के प्रधानाचार्य शशि भूषण जांगड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 21 से 22 मार्च 2024 तक चलने वाली खेलकूद प्रतियोगिता (Sports Competition)के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि आरिफ हुसैन जूनियर इंजीनियर लोक निर्माण विभाग हथीन रहे। मुख्य अतिथि महोदय ने विधिवत रूप से 23वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (Sports Competition) को ओपन किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया तथा खेल भावना से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि महोदया ने अपनी तरफ़ से छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप 11,000 रुपये प्रदान किए । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की 400 मीटर रेस , 200 मीटर रेस, 800 मीटर,लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट तथा अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं (Sports Competition) आयोजित की गई। मुख्य अतिथि महोदय ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि तथा अन्य वशिष्ठ अतिथियों का संस्थान में पधारने पर उनका धन्यवाद किया तथा उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : स्कूली छात्राओं को Periods के दौरान स्वच्छता का ध्यान देना चाहिए : डॉ शिवसिंह रावत
खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह
23वीं खेलकूद प्रतियोगिता (Sports Competition) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अजय देव, एसडीओ सिंचाई विभाग, नुंह तथा विशिष्ट अतिथि ब्रह्मपाल, एसडीओ सिंचाई विभाग, पुनहाना , मोहम्मद मुजाहिद जूनियर इंजीनियर एवं जाहिद हुसैन, जूनियर इंजीनियर सिंचाई विभाग नुंह रहे। जाहिद हुसैन जूनियर इंजीनियर संस्थान के छात्र भी रहे हैं ।मुख्य अतिथि ने सभी छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया तथा उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया। 23वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (Sports Competition) में बेस्ट एथलीट(छात्र) वारिस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा बेस्ट एथलीट (छात्रा) मोनिका, फार्मेसी रही। मुख्य अतिथि महोदय ने बेस्ट एथलीट तथा विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इंटर पॉलिटेक्निक वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं की टीम को भी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर महिला स्टाफ़ सदस्यों के लिए म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता तथा पुरुष स्टाफ़ सदस्यों के लिए रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्टाफ़ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों, स्टाफ सदस्यों तथा प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का संस्थान में पधारने पर धन्यवाद किया। उन्होंने सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को अनुशासन तथा खेल भावना का परिचय देकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं (Sports Competition) में बढ़ चढ़कर भाग लेने तथा छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए उनकी सराहना की। इस खेलकूद प्रतियोगिता (Sports Competition) को सफल बनाने में धर्मवीर सिंह, लेक्चरर जो संस्थान के स्पोर्ट्स प्रेज़िडेंट भी हैं का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष तथा अन्य स्टाफ सदस्यों उपस्थित रहे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/