Palwal News : केबीसी संस्था पलवल (KBC Institute Palwal) ने बहीन के कन्या स्कूल में छात्राओं के लिए मेन्सट्रुल हाईजीन जागरूकता कैम्प का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शिवसिंह रावत (Dr Shivsingh Rawat) ने की। कैम्प का प्रायोजन एमडॉक्स कम्पनी के सहयोग से किया गया। संस्था के सचिव हुक्म सिंह रावत ने बताया कि 300 छात्राओं को सेनेटरी पैड्स किट दी। जिसे एक साल तक काम में लाया जा सकता है।
साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखना
डॉ शिवसिंह रावत (Dr Shivsingh Rawat) ने कहा कि महिलाओं में मासिक धर्म (Periods) एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। हालांकि इस दौरान उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पीरियड्स के दौरान महिलाओं को साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखना चाहिए वरना कई बार गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में इसके प्रति जागरूक होना ज़रूरी है। केबीसी संस्था (KBC Institute) और एमडॉक्स द्वारा मासिक धर्म (Periods) के दौरान स्वच्छता जागरूकता अभियान एक बेहतरीन और सराहनीय पहल है।
यह भी पढ़ें : कृष्णपाल गुर्जर की अग्रवाल समाज को लेकर वायरल वीडियो पर Karan Dalal ने कसा तंज
केबीसी संस्था के साथ किया जागरूकता
एमडाक्स से शिवानी ने कहा कि गांव-देहात में अक्सर पैसे की कमी, जागरूकता की कमी और सैनिटरी नैपकिन की सुलभता में कमी के कारण महिलाएं सैनिटरी नैपकिन इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। अधिकतर महिलाएं माहवारी के दिनों में कपड़े से काम चलाती हैं जिसे सुरक्षित नहीं माना गया है। लेकिन यह चलन उनकी सेहत के लिए हानिकारक है और इस अज्ञानता से स्वास्थ्य संबंधी अत्यंत गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इसी समस्या को देखकर हमने डॉ शिवसिंह रावत (Dr Shivsingh Rawat) के मार्ग दर्शन में केबीसी संस्था (KBC Institute) के साथ यह जागरूकता अभियान चलाया है।
स्कूल के प्रिंसिपल शिवकुमार ने डॉ शिवसिंह रावत (Dr Shivsingh Rawat) के द्वारा स्कूलों में किये गए कार्यों का ज़िक्र किया। छात्राओं के स्वास्थ्य एव स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए डॉ रावत, एमडाक्स, केबीसी संस्था का इस नेक कार्य के लिए बहुत धन्यवाद किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल शिवकुमार गुप्ता , जगतराज लेक्चर्र ,सरपंच बहीन डॉ विक्रम सिंह, एमडाक्स से शिवानी, प्रदीप एवं पूरी टीम, केबीसी से विक्रम, सुमन एवं हुक्म सिंह आदि उपस्थित रहे। स्कूल प्रशासन ने डॉ शिवसिंह रावत , एमडाक्स की टीम एवं केबीसी संस्था की टीम का स्वागत किया ।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/