Palwal News : क्राइम ब्रांच हथीन एवं थाना हथीन पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में इलाज के बहाने डॉक्टर को घर बुलाकर उसके साथ मारपीट, लूटपाट तथा अपहरण मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
छह आरोपी गिरफ्तार
हथीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर छत्रपाल के अनुसार 20 मार्च को आर्य नगर होडल निवासी अशोक कुमार ने अपने दी शिकायत में बताया कि वह धीरनकी रोड (हथीन) पर बीएस क्लीनिक के नाम से क्लीनिक चलाता है। आरोपियों ने अपनी योजना के अनुसार उसे इलाज कराने के बहाने धोखे से घर बुलाकर उसे कमरे में बंद कर मारपीट की तथा उसकी बाइक और पर्स में रखे 2800 रुपये, डीएल, पैनकार्ड, वगैरा छीन लिया। उसके बाद आरोपी उसे गांव सिरौली में अपहरण करके ले गए। वहां भी मारपीट की। वह किसी तरह उनसे बचकर आया।
यह भी पढ़ें : Palwal : बच्चों का झगड़ा बना खूनी संघर्ष, घर में घुसकर किया हमला, दो की हालत नाजुक
शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम फिलहाल पुलिस ने उजागर नही किए हैं।
प्रभारी थाना ने आगे बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में उनके तथा क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने वारदात में शामिल दो महिला आरोपी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। वारदात में शामिल अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/