Palwal News : एकल अभियान के द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह 23 मार्च को एकल विद्यालय अभियान के द्वारा पलवल में अन्चल कार्यालय पर मनाया गया होली मिलन समारोह कार्यक्रम जिसमें इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अन्चल उपाध्यक्ष ज्योत्सना मंगला के द्वारा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनीषा (director of SMM Palwal, Member district legal service authority) के द्वारा दीप प्रज्वलन् किया गया।
होली मनाने का तरीका बताया
कार्यक्रम में एकल अभियान के केंद्रीय सह प्रशिक्षण प्रमुख ब्रजमोहन के द्वारा एकल विद्यालय कि योजनाओं के बारे में बताया गया तथा जिला प्रचारक विमल कुमार के द्वारा होली मनाने का तरीका बताया गया की होली एक रंगो का त्योहार है इसे प्रेम ओर स्नेह के साथ मनाया जाना चाहिए ।
यह भी पढ़ें : Palwal : इलाज के बहाने डॉक्टर को घर बुलाकर की मारपीट, छह आरोपी गिरफ्तार
घासीराम पन्ना लाल के यंहा से शशि सिंघला ने सभी आचार्य बहनो के गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी। ,ज्योत्स्ना मंगला ,मंगला ट्यूब से नीलम मंगला , विद्या भारती के प्रधानाचार्य पूजा शर्मा ,पूजा अग्रवाल ,प्रमोद कुमार ,नीतेश ब्रजमोहन मित्तल , रवि गर्ग ,के वी पटेल , अंचल अध्यक्ष करनल दायराम ,जिला प्रचारक विमल कुमार ,जिला संघठन मंत्री राहुल ,देवेंद्र पटेल व 60 गांव के कार्यकर्ता ओर आचार्य भाई बहन उपस्तिथ रहे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/