पलवल। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में पीएचडी
स्कॉलर्स की फ्रेशर्स पार्टी में खूब जमा रंग। स्कॉलर्स ने रैम्प वॉक किया नाच और गाने में अपनी प्रतिभा दिखाई प्रतिभा।
अकाउंटेंट मुकेश कुमार और चनदीप अरोड़ा मिस्टर स्कॉलर व तमन्ना और पायल संयुक्त रूप से मिस स्कॉलर चुनी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची कुलसचिव प्रोसेसर ज्योति राणा ने मिस्टर और मिस चुने गए स्कॉलर्स को ख़िताबी ताज पहनाए और उन्हें स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रिसर्च का अकादमिक ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के लिए भी बहुत अधिक महत्व है। इसीलिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने सभी शोधार्थियों से इंडस्ट्री की चुनौतियों पर केंद्रित करते हुए शोध करवाने का निर्णय लिया है। प्रोफेसर राणा ने कहा कि शोध को पूरी शिद्दत से करें, ताकि देश और समाज को इसका फायदा मिले। अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने कहा कि कहा कि शोध की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करें। केन्द्र और राज्य सरकारें इंडस्ट्री की समस्याओं पर शोध के लिए बजट भी उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होंने पूरे उत्साह के साथ शोध कार्य में लगने का आह्वान किया।
स्कॉलर्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल समां बाँध दिया, बल्कि अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने दिमाग़ी खेलों के माध्यम से फ़ैकल्टी को भी इन आयोजनों में सम्मिलित किया।
फोटो परिचय- मिस्टर और मिस स्कॉलर चुने गए शोधार्थियों को ताज पहनाती कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा।
फ्रेशर्स पार्टी में प्रस्तुति देते स्कालर्स व उत्साह बढ़ाते शिक्षक और अधिकारी।