लाडवा(कुरुक्षेत्र)। 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच को लेकर लाडवा में भी सडक़ पर बाहर से आए अन्य वाहनों का जमावड़ा दिखाई दिया। जिसके कारण पूरा दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रही और लाडवा थाना प्रभारी नरेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने सुबह से शाम तक सही प्रकार से जाम को खुलवाने का इंतजाम किया और बैरिकेड आदि लगवाए। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति को शहर में नहीं लगने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के अंबेडकर चौक व महाराजा अग्रसेन चौक के नजदीक बैरिकेड लगवा दिये गए हैं और बाहर से आने वाले सभी वाहनों को सुचारू रूप से चलवाया जा रहा है।
वाहन चालक को कोई परेशानी
उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी सुबह से शाम तक पुलिस कर्मचारी अंबेडकर चौक व महाराजा अग्रसेन चौक पर तैनात रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना न घट सके और किसी भी वाहन चालक को कोई परेशानी न हो। वह स्वयं सोमवार सुबह से दोपहर तक महाराजा अग्रसेन चौक व अंबेडकर चौक पर वाहनों को सही प्रकार से निकलवाते हुए भी दिखाई दिये।
यह भी पढ़ें : लालद्वारा मंदिर में अनुयायियों ने की बाबा लाल दयाल जी की पूजा-अर्चना
इंटरनेट सेवा ठप्प होने से दुकानदारी हुई ठप्प
11 फरवरी से 13 फरवरी तक जो सरकार द्वारा कुरूक्षेत्र जिले में इंटरनेट सेवा किसानों के दिल्ली कूच के आहवान के चलते बंद की गई है, उसको लेकर शहर के दुकानदारों में मायूसी का माहौल बना हुआ है। दुकानदार सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप, बृजमोहन, हैप्पी, केवल मेहता, सुशील तनेजा आदि ने कहा कि नेट बैंकिंग व गूगल पे, फोन पे होने के कारण अब लोगों ने अपनी जेब में नगदी रखनी काफी कम कर दी है। जिसके कारण पिछले दो दिन से इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण लोगों का कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है।
खबरों के लिए जुड़े रहे: https://deshrojana.com/