फरीदाबाद। सेक्टर-86 स्थित ओमेक्स हाइट्स रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा नगर किर्तन के संग शुक्रवार को देर शाम चार दिवसीय श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए ओमेक्स हाइट्स रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र खरे ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को दोनों दिन नगर किर्तन निकाला गया। जिसमें श्री राम दरबार झांकी निकाली गई।
जिसमें वानर सेना बने बच्चों ने बेहतरीन राम लीला का मंचन भजनों के जरिये किया गया। इस दौरान श्रीराम की कई झांकियां निकाली गई। झांकी मंदिर प्रांगण से निकलकर समस्त ओमेक्स हाइट्स में फेरी करते हुए निकली। ओमेक्स हाइट के सभी टावर वासियों ने फूलमाला और प्रसाद से इस झांकी का भव्य स्वागत किया। इसी तरह से शनिवार को भी नगर किर्तन प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं 21 तारीख को सुबह अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। सोमवार 22 जनवरी को भंडारा प्रसाद वितरित होगा।