देश रोज़ाना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट यानी अमृत भारतीय स्टेशन का शुभारंभ किया गया जिसके बाद अमृत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 4195 करोड़ की लागत से मॉडर्न बनाया गया। इसमें खास बात यह है कि सभी स्टेशनों को प्रदेश की स्थानीय संस्कृति और विरासत से जोड़ा गया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त 2000 को अमृत भारत स्टेशन योजना को लांच किया था जिसके बाद अंबाला मंडल रेल प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि प्रोजेक्ट लांच होने के बाद सभी स्टेशनों के टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं। स्टेशन भारत की भव्यता कला और समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन करेगी।
यह स्टेशन हरियाणा के कई जिलों में बनने जा रहे हैं, जिनमें अंबाला सिटी, भिवानी जंक्शन, फरीदाबाद, हिसार जंक्शन, जींद जंक्शन, कालका, बहादुरगढ़, नारनौल, नरवाना जंक्शन, पटौदी रोड, रेवाड़ी जंक्शन, रोहतक जंक्शन, सोनीपत जंक्शन और यमुनानगर जगाधरी शामिल है।