देश रोज़ाना: फरीदाबाद के सेक्टर 55 स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की रोल मॉडल व पूर्व छात्रा निशिका देव तथा वरिष्ठ समाजसेवी श्रीकृष्ण सिंघल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुए मंच के कार्यक्रमों का प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कृष्ण सिंघल ने कहा कि अभी तक हमारी शिक्षा में अपने महापुरुषों और बलिदानियों के बारे में जानकारी देने की व्यवस्था का अभाव है और यह कमी अब नई शिक्षा नीति 2020 से पूरी होने वाली है। हमारे सभी नागरिकों को अपने सामान्य नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए देशभक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतेन्द्र सौरोत ने विद्यालय की उपलब्धियां का वर्णन करते हुए कहा कि यह विद्यालय हरियाणा प्रांत के समस्त राजकीय विद्यालयों में पिछले 5 वर्ष से सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाए हुए हैं। इस विद्यालय के विद्यार्थी एम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, एनआईटी, दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
रोल मॉडल निशिका देव ने छात्र-छात्राओं से जमकर परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य में सफल रहकर एक श्रेष्ठ नागरिक बनने का आग्रह किया।
प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने कार्यक्रम में पांच रक्त वीरों को सम्मानित किया तथा अतिथियों के द्वारा 75 पौधारोपण के साथ एक अमृत वाटिका तैयार की गई है।
कार्यक्रम में संबोधित करने वालों में डॉ कुलदीप सिंह, ओमवीर सिंह, सरोज कुमार मनोज कुमार, तेजपाल लोहिया, गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह आदि प्रमुख रूप से रहे।
मंच संचालन ज्योति सौरोत ने किया।