थाना सेक्टर 58 क्षेत्र की एक कालोनी में सोमवार की शाम को सात साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 58 क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह और उनके पति मेहनत मजदूरी करते हैं। अन्य दिनों की तरह सोमवार को भी दोनों अपने काम पर गए हुए थे। घर में उनकी सात साल की बेटी थी । शाम को बच्ची रसोई घर में मौजूद थी।
तभी पड़ोस में रहने वाला 17 वर्षीय एक किशोर घर में घुस आया। आरोपी ने आते ही बच्ची को सब्जी काटने वाला चाकू दिखाकर डराना शुरू कर दिया। बच्ची के सहम जाने पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। जिसके बाद आरोपी यह बात किसी को न बताने की हिदायत देकर मौके से फरार हो गया। बाद में परिजनों के लौटने पर बच्ची ने आरोपी की हरकत के बारे में बता दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।