यूपीएससी की परीक्षा रविवार को जिले में 59 केन्द्रों पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा और जांच के बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी। इस बार यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी परीक्षाओं के लिए किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त न किए जाने निर्देश जारी किए गए थे। परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही के आदेश थे। जिसके कारण रविवार की परीक्षा में सभी तरह के इंतजाम और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया।
जानकारी के मुताबिक सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी लिखित परीक्षा रविवार को 59 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांसिट अफसर और निरीक्षण अधिकारियों ने इस दौरान कड़ी नजर बनाए रखी। परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारियों ने ध्यान रखा और सुरक्षा के दृष्टि गत ऐसी कोई भी परीक्षा सहयोगी सामग्री जो आपत्ति जनक थी,उसकोकेंद्र में अंदर नहीं जाने दिया। परीक्षाशुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट खुलवा दिए गए और दस मिनट पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया। जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परीक्षार्थी अपना ई-एडमिटकार्ड की वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड या भारत सरकार द्वारा मान्य कोई भी दस्तावेज जिस पर उनकी फोटो हो साथ लाए थे।