दुनिया के हर कोने में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया के साथ-साथ देश में भी कोहराम मचाते हुए नजर आ रहा है। इस बार कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 ने चिंता बढ़ाई है। कोरोना का JN.1 वेरिएंट मिलने के बाद एक बार फिर देश अलर्ट हो गया है। दरअसल लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं यह वेरिएंट कोरोना की चौथी लहर तो नहीं लाएगा? हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि यह वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं है। खबर में पढ़िए कैसे कोरोना का यह नया वेरिएंट लोगों के डर का कारण बना हुआ है।
ताज़ा खबरों की बात करें तो देश में बीते 24 घंटों में एक्टिव केसों की संख्या एक बार फिर बढ़ी है। देश में अब एक्टिव केस 2997 हो चुके हैं वहीं पिछले 24 घंटों में 328 नए केस मिले, जिसमें सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज हुए हैं। वहीं गुरुवार को कोरोना से सर्वाधिक छह मौतें हुईं। मृतकों में दो कर्नाटक, तीन केरल और एक पंजाब के रहने वाले थे। करीब सात महीनों में यह पहला मौका है जब एक साथ इतने कोरोना मरीजों की मौतें हुई हैं। सिर्फ केरल ही नहीं महाराष्ट्र, राजस्थान में भी एक्टिव केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य की सरकारों को अलेर्ट रहने का सुझाव भी दिया है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है।
चिंता का कारण बना Corona varient JN.1
दुनिया के 40 देशों तक फैल चुके कोरोना के JN.1 वेरिएंट (Corona varient JN.1) ने देश में चिंता बढ़ा दी है। कोरोना का JN.1 वेरिएंट देश के 4 राज्यों तक फैल चुका है। जिसमें इस वेरिएंट के करीब 2 दर्जन मामले हैं। देशभर में सबसे ज्यादा नए मामले गोवा के हैं। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है। दिल्ली में भी कोरोना के 4 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवायजरी जारी करने के साथ-साथ कोरोना और इस नए वेरिएंट से जंग को लेकर पहला एक्शन प्लान तैयार कर चुका है।
NCR में कोरोना के पॉजिटिव मामले
दिल्ली एनसीआर में भी कोरोना के नए मामले सामने आए जिनमें नोएडा में भी 1 मरीज पॉज़िटिव, गुरुग्राम में भी मिला 1 केस, गाज़ियाबाद में कोरोना के 3 एक्टिव केस, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल। यानी NCR में गाजियाबाद के बाद गुरुग्राम में कोरोना पहुंच गया है। हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन एलर्ट है।
इन 17 राज्यों में पहुंच चूका है कोरोना
वहीं ऐसे राज्यों की बात करें जहां कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सावधानी की आवश्यकता है तो इनमें दिल्ली, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, झारखंड, गोवा, असम, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और तेलंगाना आदि देश के करीब 17 राज्यों की नाम शामिल हैं जिनमें कोरोना पहुंच चुका है। अगर आप इन 17 राज्यों में रहते हैं तो सावधान रहिए। 17 में से 4 ऐसे राज्य हैं जहां सबसे ज्यादा नए केस हैं।