Monday, December 23, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaElon Musk ने Twitter को लेकर किया बड़ा एलान, यूजर्स को जल्द...

Elon Musk ने Twitter को लेकर किया बड़ा एलान, यूजर्स को जल्द ही खास फीचर देने की तैयारी

Google News
Google News

- Advertisement -

Twitter को X का ब्रैंड नेम मिल चुका है। इसके यूजर्स को जल्द ही इस माइक्रो ब्लॉगिंग एप और साइट में बड़े बदलाब देखने को मिलेंगे। ट्विटर यानी एक्स पर Light vs Dark Mode (लाइट vs डार्क मोड) की बहस जारी है। इस बीच इसके मालिक Elon Musk (एलन मस्क) ने अपनी राय रखी है। उनकी बातों से साफ जाहिर हो रहा है कि जल्द ही X बन चुके ट्विटर सिर्फ डार्क मोड में ही इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध होगा।

बता दें कि ट्विटर पर ब्लैक टिक या ब्लू टिक से जुड़े यूजर के सवाल का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि जल्द ही ट्विटर सिर्फ डार्क मोड में ही उपलब्ध होगा। उन्होंने जवाब में अपनी इस बात पर सफाई भी पेश कर दी। उन्होंने कहा कि डार्क मोड कई मायने में एक बेहतर विकल्प है।

X यूजर के जवाब में एलन मस्क ने लिखा, ‘यह प्लेटफॉर्म पर जल्द सिर्फ ‘Dark Mode’ में उपलब्ध होगा। यह हर तरह से बेहतर है।’ बता दें कि मस्क के इस ताजा बयान के बाद ट्विटर पर नई बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स का कहना है कि ब्लैक की तुलना में किस तरह लाइट टेक्स्ट से आंखों पर जोर पड़ता है। साथ ही कुछ यूजर्स ने मस्क से लाइट मोड को एक ऑप्शन के तौर पर बरकरार रखने की भी मांग की है। उनका कहना है कि भले ही प्लेटफॉर्म को परमानेंट डार्क मोड पर स्विच कर दिया जाए, लेकिन लाइट मोड का ऑप्शन भी रहना चाहिए।

लोगो से इंटरफेस मैच कराने की अफवाह

एक्स का लोगो जारी होने के बाद भी कई बार बदला गया। हालांकि, अब यह पूरी तरह से अपने नए अवतार में हाजिर है। मस्क ने यह भी साफ कर दिया है कि अब ट्विटर की चिड़िया का कोई मतलब नहीं रह गया है, क्योंकि जल्द ही इस एप पर पेमेंट से जुड़ी कुछ सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि वह अपने लोगो के कलर से इंटरेफस के कलर को मैच कराने के लिए ही डार्क मोड की पैरवी कर रहे हैं।

डार्क मोड पसंद करने वालों की बल्ले-बल्ले

अपने फोन को डार्क मोड में चलाने वाले यूजर्स के लिए मस्क का यह ऐलान बेहतरीन खबर हो सकती है। हालांकि, इस बात का भी खतरा है कि जिन लोगों को डार्क मोड पसंद नहीं है, वह इससे अलग विकल्प की तलाश करें। बता दें कि अभी ट्विटर पर डार्क ब्लू के साथ डिम और ग्रे ऑप्शन, लाइट मोड और फुल ब्लैक जैसे अलग-अलग बैकग्राउंड के विकल्प मिलते हैं।

24 जुलाई को दिया बदला लोगो

बता दें कि 24 जुलाई 2023 को एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगंग वेबसाइट ट्विटर का लोगो ब्लू बर्ड से बदलकर X कर दिया था। इसके साथ ही मस्क ने ट्विटर को X के तौर पर रीब्रैंड कर दिया था। कंपनी अब ऐंड्रॉयड ऐप के मेकओवर की तैयारी कर रही है। अभी तक iOS ऐप में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही iOS ऐप में जल्द नई ब्रैंडिंग देखने को मिलेगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Palwal News:हसनपुर के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का निधन

हसनपुर(Palwal News:) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे...

Recent Comments