लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा है कि 28 दलों को मिलाकर यह संगठन बना है,इसी में से कोई एक दूल्हा होगा। उन्होंने ये भी कहा कि हम वापस जाकर इंडिया गठबंधन पर काम शुरू करेंगे और उम्मीदवार का भी सिलेक्शन करेंगे। इसकी बैठक दिल्ली में है,जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी जाएंगे। हम बिहार के मुख्य इलाकों में जाएंगें और लोगों को इसके बारे में बताएंगें। इतना ही नहीं लालू यादव ने भाजपा सरकार पर भी हमला बोला और कहां की जी-20 शिखर सम्मेलन से क्या फायदा हुआ, लोगों को बुलाकर इतना खर्चा कर देश की आम जनता को क्या फायदा मिलेगा। राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ देश का पैसा बर्बाद किया है, देश की हालत ठीक नहीं है, गरीबी बढ़ती जा रही है और महंगाई भी बैहिसाब है।
चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं पीएम मोदी ने फिर से देश की जनता को छलने का काम किया है आपको बता दे कि लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी यादव के साथ बिहार के बैद्यनाथ धाम पहुंचे थे वहां उन्होंने पूजा अर्चना की लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उनकी ये यात्रा विशेष मानी जा रही है,इससे पहले उन्होंने सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में भी रुद्राभिषेक किया था और वहीं जन्माष्टमी के मौके पर वे अपने बेटे तेज प्रताप के साथ बांके बिहारी मंदिर भी गए थे।
गौरतलब है कि जी-20 समिट को लेकर ना केवल लालू यादव बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी और बिहार से ही प्रशान्त कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल चुके है। क्योंकि ये दोनों ही जी-20 समिट में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में शामिल हुए थे तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता शशि थरुर ने जी-20 समिट की तारीफ की है।