हरियाणा : नूह मेवात में हो रही सांप्रदायिक हिंसक झड़प के कारण हरियाणा पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश के चप्पे चप्पे पर पैनी नज़र के साथ साथ हर एक के फोन पर भी नज़र है । यदि आपके फोन से इस तरह के message का आदान प्रदान दिखाई दिया तो पुलिस पलक झपकते ही आपसे मिलने आ सकती है और कार्यवाही भी कर सकती है ।
Nuh mewat के आस पास के जिले जैसे की Faridabad, Gurugram, Palwal जैसे जिलों में 31 july 2023 की रात को ही धारा 144 का ऐलान हो गया ,जिसके बाद से सुबह से लोगों के फोन की इंटरनेट सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया है । लेकिन wifi का इस्तमाल कर जो उपद्रवी फिर भी भड़काऊ मैसेज करते हुए दिखाई दिए उन पर पुलिस कर्मी उचित करवाही कर सकते हैं ।
आखिर ऐसा क्यों हुआ ?
जानकारी के लिए बता दें 31 जुलाई को हर साल की भांति इस साल भी हिन्दू संगठन सैंकणों का काफिला लेकर नूह में बने मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे ।ऐसे में कुछ उपद्रवी और उनके भड़काऊ भाषण और फिर मेवात के शरारती तत्वों के बीच भयंकर तना तनी देखने को मिली । मिली जानकारी के अनुसार 2 कांस्टेबल इस सांप्रदायिक हिंसा के बीच अपनी जान गंवा बैठे । झड़प के दौरान सरकारी संपत्ति धूं धूं कर जलती हुई दिखाई दी ।
इन्हीं कारणों की वजह से whatsapp message पर पुलिस प्रशासन टक टकी लगाए बैठी है ताकि कोई भी उपद्रवी जैसे ही किसी भी तरह का भड़काऊ message forward करें उसपर तुरंत तत्काल रूप से कार्यवाही की जाएगी ।