इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति को चुनाव रणनीति अभियान और रैलियां को अंतिम रूप देगी। राकंपा अध्यक्ष शरद पवार के घर पर होने वाली पहली बैठक में सीट बंटवारे पर भी चर्चा हो सकती है, इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक बहुत ही अहम मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले कई उप समूहों की बैठक हो चुकी है।
गठबंधन के पिछले प्रदर्शन को आधार बनाकर राज्यों में सीट बंटवारे पर भी चर्चा इस बैठक में की जा सकती है। खबरें ऐसी भी है कि ज्यादातर राज्यों में घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई बहुत ज्यादा मुश्किल तो नहीं है लेकिन टीएमसी से किसी सदस्य के हिस्सा लेने की उम्मीद कम जताई जा रही है।
अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है की समन्वय समिति की बैठक 13 को दिल्ली में है पर ईडी ने समन जारी कर मुझे इसी दिन पेश होने के लिए कहा है। जदयू के लल्लन सिंह भी तबीयत खराब होने की वजह से शायद बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे तो वहीं कई राज्यों में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीधा टकराव भी देखने को मिल रहा है।
ऐसे में समन्वय समिति हस्तक्षेप कर सकती है,इसके साथ समिति गठबंधन की पहली सामूहिक रैली की तारीख और जगह भी तय कर सकती है इसके लिए अभियान समिति की तरफ से पटना, भोपाल, गुवाहाटी और नागपुर का प्रस्ताव रखा गया है।
तो वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि बिहार के साथ ही देश में 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना जरूरी है देश को सुरक्षित और इतिहास को सुरक्षित रखने के लिए यह जरूरी होगा बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया जाए। इसी मकसद से ही इंडिया गठबंधन बनाया गया है। सीएम नीतीश कुमार अध्यक्ष नगर परिषद दो अध्यक्षों की बैठक में संबोधित करते हुए बोले कि हमने बिहार के विकास के लिए केंद्र से कई बार मदद मांगी लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया।
राज्य सरकार अपने बलबूते बिहार का विकास कर रही है इन बातों को जनता तक पहुंचाएं और सरकार की योजनाओं को विस्तार से जानकारी दें। सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि यदि बिहार को केंद्र का सहयोग मिलता तो वहां विकास और भी तेजी से होता इसलिए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना जरूरी है मौजूदा सरकार समाज के हर तबके के लिए काम कर रही है। चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है ऐसे में चुनाव के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दें।