इजरायली सेना ने 72 घंटे के अंदर ही गाजा पट्टी के सबसे खूंखार आतंकी संगठन हमास की नींद उड़ा दी है,यूनाइटेड नेशन से लेकर कई मुल्क गाजा पर हमले रोकने की नसीहत देते रहे लेकिन इसराइल पीछे नहीं हटा। वो लगातार अपने टैंक हमास के ठिकानों की तरफ बढ़ाता चला गया और नतीजा सबके सामने है। तीन दिन के अंदर ही हमास को भारी नुकसान झेलना पड़ा,हमास के कई कमांडर मारे जा चुके हैं।
सात अक्टूबर के बाद से गाजा में इजरायली हमले में करब 8,005 फिलिस्तीन मारे गए तो वहीं इजराइल में 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं।
इसी बीच इसराइल ने गाजा शहर में अलकुद्स को हॉस्पिटल को खाली करने का आदेश दे दिया है, सेना की तरफ से कैंपस को बम से उड़ाने की चेतावनी दी है तो वहीं अस्पताल के नजदीक हमले तेज कर दिए गए हैं,इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर की है।
उधर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने एक बार फिर गाजा में हमले बंद करने के लिए युद्ध विराम का आह्वान किया है,गाजा में फोन सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई है जो खबरें आ रही है,उसके मुताबिक अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद इजरायल ने फोन सेवाएं बहाल करने का फैसला किया। इसके अलावा इसराइल ने गाजा में पानी पहुंचाने वाली तीन पाइप लाइनों में से दूसरी पाइप लाइन को फिर से खोल भी दिया है।
इजरायली सेना की तरफ से पिछले दो हफ्तों में उत्तरी गाजा पट्टी और गाजा शहर के निवासियों से अस्थाई तौर से दक्षिण की ओर जाने के लिए कहां जा रहा है। दक्षिण की तरफ उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा है,ऐसा इसराइल सेना की तरफ से बताया गया है।
तो वहीं रविवार को भी इसराइली सीमा की तरफ बढ़ रहे एक ड्रोन के आईडीएफ ने तबाह कर दिया इसके साथ ही ड्रोन ऑपरेटर के तौर पर एक आतंकवादी को भी मौके पर ही मार गिराया वहीं हिज्बुल्लाह ने अरब देशों को चेताया है इजराइल की योजना आपको और आपके लोगों को कुचलने की है।
इजरायली सेना की तरफ से कहां गया है कि उत्तरी गाजा पट्टी में जमीन की लड़ाई जारी है “हम योजना के मुताबिक युद्ध के चरणों से आगे बढ़ रहे हैं हम धीरे-धीरे गाजा पट्टी में जमीनी अभियान और बलों के पैमाने पर विस्तार कर रहे हैं,जिसमें हमारी सेना के लिए भी जोखिम है”।
इजरायली सेना की तरफ से कहां गया है कि “हम अपनी सुरक्षा के लिए युद्ध के सभी उद्देश्यों को पानी की कोशिश के लिए जमीन समुद्र और हवा से सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं”।
तो वहीं गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसराइल पर दबाव बनाने का आग्रह किया गया है,अशरफ अल कुंद्रा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगाई है कि इसराइल गाजा के अस्पतालों को टारगेट कर रहा है,उसे ऐसा करने से रोका जाए,इसके साथ ही मिस्र से रफा बॉर्डर खोलने का भी आह्वान किया गया है। अल कुंद्रा ने कहा है कि अस्पताल के अंदर हजारों विस्थापितों ने शरण ले रखी है।