पिछले कुछ वक्त में खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर के बीच संबंधों को लेकर कई खबरें सामने आई है और इसी बीच भारत कनाडा विवाद भी आया और कई ऐसी खबरों का खुलासा हुआ है,जिसमें खालिस्तानी के ठिकानों का पता चला।
अब इन सब खबरों के सामने आने के बाद नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी अलर्ट मोड में है। एनआईए ने गैंगस्टर टेरर नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली एनसीआर समेत राज्यों में एक साथ छापेमारी की है।
एनआईए ने कुल मिलाकर 51 जगहों छापेमारी की है। पंजाब हरियाणा जैसे राज्यों में छिप कर बैठे गैंगस्टर के संबंध खालिस्तानी आतंकियों के साथ होने के सबूत भी मिले।
खालिस्तान आतंकी गैंगस्टर को हथियार सप्लाई कर रहे हैं।
National investigation के मुताबिक छह राज्यों में से तीन मामलों में लॉरेंस बंबीहा और अर्श डाला ग्रहण के सहयोगियों से संबंधित 51 जगह पर छापेमारी की जा रही है तो वही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बंबीहा गैंग सुर्खियों में है बताया यह भी जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को टक्कर देने के लिए बंबीहा गैंग ने पाकिस्तान की भी मदद ली तो वही अर्श डल्ला विदेश में छुप कर बैठा है और वहीं से अपने अपराध को अंजाम दे रहा है।
तो वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के रास्ते भारत में न केवल ड्रग्स की सप्लाई की जाती है बल्कि आतंकियों को भी भेजा जा रहा है, पाकिस्तान को मालूम है अगर उसे भारत में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देना है तो उसके लिए गैंगस्टर की मदद करना होगा और यही कारण है कि हथियारों के लालच के जरिए गैंगस्टर को अपनी तरफ किया जा रहा है और अब इस्लामी आतंकियों के साथ-साथ खालिस्तानी आतंकियों की भी मदद ली जा रही है।
कनाडा में हुए खालिस्तानी आतंकी लगातार इसी के संपर्क में है।
कई राज्यों की पुलिस ने इन गैंगस्टर पर कड़ी कार्रवाई भी की है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे गिरोह है जो एक्टिव है,इनमें से ज्यादा तो छुपे हुए हैं जबकि कुछ अभी जेल की सलाखों के पीछे भी है अभी तक पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के रास्ते आतंकी साजिश को अंजाम दे रहा था लेकिन आए दिन अब वह ड्रोन के जरिए पंजाब से लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रग्स की सप्लाई भी करता है। बीएसएफ के जवानों ने पिछले कई महीनो में कई बार पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं।