पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में धार्मिक जुलूस निकाले जाने के दौरान एक बम धमाका हुआ,जिसमें 52 लोगों की मौत की खबर है मरने वालों में पुलिस के लोग भी शामिल है और 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है यह जानकारी पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक है।
बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान के मस्तुंग में अल फलाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के पास एक विस्फोट हुआ यह तब हुआ जब लोग ईद मिलाद अन नबी के मौके पर एक जुलूस में हिस्सा लेने के लिए इकट्ठे हो रहे थे।
अखबार के मुताबिक बम धमाके में एक पुलिस अफसर की भी मौत हुई है और यह भी बताया जा रहा है कि धमाका एक सुसाइड ब्लास्ट था, जो डीएसपी जी खोरी की कार के पास जाकर फटा। बम धमाका किसने और क्यों किया है फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसी जिले में महीने की शुरुआत में भी बम धमाका हुआ था,जिसमें 11 लोगों के घायल होने की खबर थी।
पाकिस्तान के अंतरिम गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती की तरफ से कहा गया है कि आतंकवादियों का कोई कोई धर्म या आस्था नहीं होती है,उन्होंने बम धमाके में जान गवांने वालों पर दुख जताया और कहा की बचाव अभियान के दौरान सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।आतंकवादी तत्व किसी रियायत के हकदार नहीं होंगे।