देशी जुगाड़ की फोटो और वीडियोज़ से सोशल मीडिया भरा पड़ा रहता है। आए दिन आप सभी को इस तरीके के जुगाड़ू आदमी की कलाकारी देखने को मिलती ही रहती है। ऐसा देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाते होंगे कि आखिर इस व्यक्ति इतना कमाल का Idea आया कैसे। एक ऐसा ही पूरा वीडियो हमने भी सोशल मीडिया पर देखा जिसे देखने के बाद हमें लगा क्यों न यह वीडियो आप लोगो तक भी साझा किया जाए।
इस वीडियो में इस ”Wagnor” का अटपटा रूप देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी साथ ही जब यह वीडियो आप देखंगे तो इस जुगाड़ू बन्दे के दीमक की सरहाना भी करेंगे। यह वीडियो @comedynation.teb के नाम के यूज़र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है।
इसके साथ उनका कैप्शन भी काफी Interesting है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ”देसी जुगाड़” असल में, यह क्लिप kalyug_hun नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया था,जिसके बाद यह वीडियो सुर्ख़ियों में बना हुआ है साथ ही अलग अलग प्लेटफार्म पर वायरल भी हो रहा है।
जो वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है उसमे देखा जा सकता है कि Wagon R सड़क पर तेजी से आगे बढ़ रही है और उस कार का रंग एक दम लाल है। लेकिन जैसे ही थोड़ी आगे जाते है तो दुनिया जान जाती है कि यह कोई ‘मारुति’ वालों की गाड़ी नहीं बल्कि किसी भारतीय का देसी जुगाड़ है। क्योकि जिस ग़ाफ़ि को सभी लोग पीछे से देखने के बाद Wagon R समझ रहे थे वो कोई कार नहीं बल्कि ‘विक्रम ऑटो’ है।
अब इसमें गाड़ी की सीट भी फिट है। हालांकि, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता कि यह क्लिप कब और कहां फिल्माया गया है। इस वीडियो को कई व्यूज मिले लोग भी इसको खूब पसंद कर रहे है साथ ही यूज़र्स इस पर कमेंट भी कर रहे है सभी का कहना है कि यह जुगाड़ सिर्फ भारत में ही हो सकता है।