शादिया तो आप सभी ने देखी होगी लेकिन उस शादी को यादगार बनता है उसका डांस जो की एक शादी में जान डालने का काम करता है। ऐसे में कई बार कई लोग डांस करने के बाद मजाक बना लेते है तो कभी ऐसा नाचते है कि धमाल कर देते है। सोशल मीडिया पर आप सभी ने डांस की वीडियो तो देखी ही होगी। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो छिपकर डांस करते हैं। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक चाचा जी अजीबो गरीब तरीके से नाचते नजर आ रहे है। उन चाचा की वीडियो को देख कर कोई यह नहीं कहेगा की वो बिन पीये नाच रहे है। उन्हें देख कर ऐसा लग रहा है कि वे शराब के नशे में धुत है लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि उन्होंने शराब पी हुई है कि नहीं
इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि यह एक किसी बारात का दृश्य है। इस वीडियो में देख सकते पीछे से म्यूजिक बज रहा है और चाचा के आसपास ढेर सारे लोग दिखाई दे रहे है। इसके बाद चाचा जी डांस देखते देखते थिरकने लग जाते है और मैदान में उतर जाते है। सबको ये लगा होगा कि चाचाजी जल्दी ही चले जाएंगे। लेकिन एक बार जो चाचाजी शुरू हुए कि फिर रुके ही नहीं। चाचा के डांस ने शादी में धमाल मचा दिया। जिस तरह चाचाजी ने डांस किया है उसे देखकर आपको यह जरूर लगेगा कि वो पूरे मन के साथ प्रभुदेवा स्टाइल में डांस कर रहे हैं।
इंटरनेट पर इस डांस की वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है लोगो को यह वीडियो खूब पसंद आ रही है। लोग बार बार इस वीडियो को रीप्ले करके चाचा जी की वीडियो देख रहे है और खूब एन्जॉय कर रहे है। इस वीडियो को s3edaan नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है।