मशहूर सिंगर व रैपर हनी सिंह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। हाल ही में सिंगर को गैंस्टर गोल्डी बरार से जान से मारने की धमकी मिली है। गैंस्टर गोल्डी बरार द्वारा यह धमकी सिंगर को एक वॉइस नोट के ज़रिए दी गई है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल गैंस्टर गोल्डी बरार इस वक़्त कनाडा में है। धमकी मिलने के बाद सिंगर ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से की है।
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पुलिस को दी अपनी शिकायत में सिंगर हनी सिंह ने बताया कि गैंस्टर गोल्डी बरार ने (जो कि इस समय कनाडा में है) एक धमकी भरा वॉइस नोट भेजा है। वॉइस नोट में गैंगस्टर ने सिंगर को जान से मारने की धमकी दी है। वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है।
आखिर कौन है यह गोल्डी बरार?
आपको बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बरार वही है जिसका नाम मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के समय सामने आया था। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर ने लॉरेंस बिश्नोई जैसे खूंखार गैंगस्टर्स के साथ मिलकर सिद्धू कीमौत की साजिश रची थी। इन दिनों गोल्डी बरार कनाडा में रह रहा है जिसके खिलाफ ANI ने UAPA के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ है।
2005 में शुरू हुआ था सिंगर का करियर
अगर बात करें हनी सिंह के करियर की तो सिंगर ने कुछ समय पहले ही इंडस्ट्री में फिर से वापसी की है। दरअसल सिंगर ने डिप्रेशन की वजह से काफी समय तक अपने काम से दुरी बनाकर रखी हुई थी। बतौर म्यूजिक प्रोड्यूसर हनी सिंह ने 2005 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इंडस्ट्री को कई हिट गानों और रैप से पहचान करवाने वाले सिंगर हनी सिंह कुछ समय बाद नशे की लत से घिर गए। जिसके बाद सिंगर बाइपोलर डिसऑर्डर के शिकार हो गए।
डिप्रेशन के कारण बनाई म्यूजिक से दूरी
इस दौरान सिंगर डिप्रेशन के शिकार हो गए और करीब 18 महीनों तक गायब रहे। जिस बीच उनकी मौत की अफवाहें भी कई बार उड़ीं थी। फिर इंडस्ट्री में वापस आने के बाद हनी सिंह ने मीडिया को एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘ यह केवल एक अफवाह थी कि मैं रिहैब में हूँ जबकि पूरे समय मैं अपने नोएडा वाले घर में था , और मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर हुआ था।