Saturday, July 27, 2024
33.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeChhattisgarh“बीजेपी क्यों आदिवासी की जगह वनवासी शब्द का इस्तेमाल करती है” राहुल...

“बीजेपी क्यों आदिवासी की जगह वनवासी शब्द का इस्तेमाल करती है” राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी पर बोला करारा हमला

Google News
Google News

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है कांग्रेस नेता और वायानाड सांसद राहुल गांधी प्रदेश के बस्तर जिले के जगदलपुर में रैली करने पहुंचे कांग्रेस युवराज राहुल गांधी ने यहां से बीजेपी पर तीखा हमला बोला।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बस्तर जिले के जगदलपुर में कांग्रेस की रैली हुई,जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता आदिवासियों को वनवासी कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने एक नया शब्द निकाला है, वे लोग आदिवासियों के लिए वनवासी शब्द का इस्तेमाल करते हैं”।

राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी और वनवासी में बहुत अंतर होता है उन्होंने कहा कि अभी एक वीडियो भी वायरल हुआ था,जिसमें एक आदिवासी के ऊपर पेशाब किया गया और फिर उसे वायरल कर दिया गया पेशाब करने वाला शख्स बीजेपी का नेता ही था,उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता आदिवासियों को जानवर से भी बदतर समझते हैं,इसी कारण से वह जानबूझकर आदिवासी लोगों के लिए वनवासी शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

आदिवासी शब्द क्या होता है राहुल ने समझाया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को आदिवासी शब्द का मतलब भी समझाया,उन्होंने कहा कि आदिवासी का मतलब देश के पहले और असली मालिक से है। इस देश की जमीन जंगल जो कभी आपकी हुआ करती थी,उसे आज आपसे ले लिया गया है।

कांग्रेस युवराज राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी कभी इस बारे में बात नहीं करती है क्योंकि उसे यह सब आपको लौटना पड़ेगा इसलिए उन्होंने यह शब्द निकाला है,”वनवासी यानी जानवरों की तरह वन में रहने वाला” यह शब्द अपमानजनक है कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं करती है”।

राहुल ने मोदी जी से किया सवाल

राहुल गांधी ने कहा कि हमने अडानी का प्रोजेक्ट कैंसिल करके दिखाया,प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त देश के सबसे बड़े उद्योगपति के प्रोजेक्ट को हमने कैंसिल कर दिया,हम जनता का नुकसान नहीं सह सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के कारण अब वनवासी नहीं बोलते हैं,आदिवासी बोलते हैं लेकिन उनकी सोच वनवासी वाली है।

उन्होंने कहा कि इस देश में दलितों को हर रोज तंग किया जाता है। ओबीसी का अपमान किया जाता है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि इस देश में मात्र एक ही जाती है,गरीब की तब आप खुद को ओबीसी क्यों बोलते हैं।

इसके अलावा कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में कहते है कि देश में एक ही जाती है सिर्फ गरीब मतलब इस देश में दलित,आदिवासियों पिछड़े नहीं है,देश में अगर सिर्फ एक ही जाती है तो आप अपने आप को ओबीसी कैसे कहते हैं।

सरकार की उपलब्धियां गिनवाई राहुल गांधी ने

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां सबसे बड़ी मांग बैंक की है,कांग्रेस की सरकार ने आपको जो पैसे दिए हैं,उसे अब आप बैंक में सुरक्षित रखना चाहते हैं। चार हजार सीधा बैंक में हम बोनस देंगे, इसके अलावा 23 लाख करोड़ रुपए हमने किसानों के बैंक खाते में डाल दिए हैं। जगदलपुर में 300 स्कूल खोले 23000 लोगों को जमीन बांटी गई। स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले,जिसमे बच्चे अंग्रेजी सीख रहे हैं,इसके अलावा राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भाजपा यह सोचती है कि कई आदिवासी सीख ना जाए क्योंकि वे हमारी नौकरी ले सकते हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Haryana Doctors Strike: चिकित्सकों की मांगें मानी गईं, हड़ताल समाप्त

हरियाणा के सरकारी चिकित्सकों ने राज्य सरकार से उनकी मागों को स्वीकार किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद शनिवार को अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल(Haryana...

CRPF Foundation Day: प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने सीआरपीएफ जवानों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF Foundation Day:) के स्थापना दिवस पर जवानों और...

BSF Jammu: ओडिशा से बीएसएफ की दो बटालियन जम्मू भेजेगी सरकार

सरकार ने ओडिशा से 2,000 से अधिक कर्मियों वाली सीमा सुरक्षा बल (BSF Jammu:) की दो बटालियन को भारत-पाकिस्तान सीमा पर आतंकवाद प्रभावित जम्मू...

Recent Comments