इस सीजन में अपनी टीम को कई मैच जिताने वाली पारियों से रिंकू सिंह की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. रिंकू के चाहने वालो की लिस्ट में अफगानिस्तान की एक मशहूर बिजनेसवुमन शामिल हो गई हैं। आपको बता दे कि ईडन गार्डन में कोलकाता-लखनऊ मैच में वाजमा अयूबी के साथ कई अफगान व्यवसायी महिलाओं ने भी भाग लिया।..
वही इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उनका समर्थन साफ तौर पर दिख रहा था। और तो और सोशल मीडिया पर वाजमा अयूबी ने इस मैच से जुड़े कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसके बाद से रिंकू की अलग-अलग चर्चा हो रही है। ..अपनी शानदार पारी से इस युवा खिलाड़ी ने कई दिग्गज खिलाड़ियों की तारीफें बटोरी हैं. तो वही उड़ते उड़ते ये भी खबर मिल रही है। कि वाजमा का दिल रिंकू पर आ गया है। सोशल मिडिया पर इस बात कि खुब चर्चा भी खुब हो रही है।