मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी कैटेगरी में शामिल करने की मांग तेज हो गई है. वही हाई कोर्ट ने भी राज्य सरकार को इस मांग पर विचार करने का आदेश दिया है. राज्य के छात्र संगठन ने तीन मई को इसी मांग के खिलाफ मार्च निकाला था. ये मार्च चुरचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में हुआ था. बता दे कि इस रैली में हजारों प्रदर्शनकारी शामिल हुए थे. इसी दौरान आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच हिंसा शुरू हो गई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे ।
इसी को लेकर आज गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास के बाहर बड़ी संख्या में मणिपुर के लोगों ने प्रदर्शन किया है. हालांकि भारी पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर इन लोगों को रोकने का प्रयास किया है. आपको बता दें कि हाल ही में बीते कुछ दिनो पहले अमित शाह ने मणिपुर का दौरा किया था. दरअसल कुकी समुदाय के लोगों में मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर गुस्सा है. और गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर में तीन मई को हुई हिंसा के बाद प्रदेश का जायजा लिया था। और तो और उन्होंने अलग-अलग समुदायों के साथ बैठक कर राज्य में शांति बहाली की अपील भी की थी. इसी हिंसा को लेकर इधर मणिपुर के कुकी समाज के लोग दिल्ली में अमित शाह का घर घेर लिया है। बता दे कि कुकी समुदाय के लोग गृह मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे है