भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा कि बरेली-जयपुर हाईवे पर जो निर्माण कार्य चल रहा है, उसमें प्रयुक्त होने वाले वाहन गांव को जोड़ने वाले रास्तों एवं पुलिया को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं, उन्हें कौन बनाएगा? यह प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए।
प्रतिनिधि मंडल में गजेंद्र सिंह गावर, पूर्व मेयर प्रत्याशी रमेश सैनी, वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवान दास निषाद, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राकेश चौधरी, सुनील चौधरी, राजवीर, मोहन चौधरी, चुनमुन चौधरी, फैजान कुरैशी, मलखान सिंह, सूरज निषाद, दिनेश फौजी, मुकुट बिहारी निषाद, विनोद निषाद, विष्णु निषाद, धर्मवीर, मोहन, दीपक निषाद, कोमल सारस्वत, मनोज चौधरी, तुलसी राम, जय प्रकाश चौधरी, अशोक निताई, मनोज प्रधान एवं गौसना नारायण सिंह आदि शामिल थे।