फरीदाबाद : हरियाणा प्रदेश के जिला फरीदाबाद में आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं आप सुनते होंगे लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे एक उन्दा अंदाज़ में कैब ड्राइवर ने चौक के बीचों बीच गाडी को १२ फुट गहरे गड्ढे से कूड़ा कर बीच में बनी मूर्ति के साथ लैंड कर दिया। यहीं नहीं गड्ढे में मौजूद लोहे के बड़े बड़े शरिये भी ड्राइवर का बाल तक बांका भी न कर सके।
जाके राखों साइयाँ मार सके न कोई
जी हाँ , सही ही कहा है किसी ने जिसको ऊपर भगवन का हाथ होता है यमराज भी उसे लेकर नहीं जा पाता। ऐसा ही कुछ हादसा हुआ फरीदाबाद के चिमनी भाई धर्मशाला चौक पर नए चौक के निर्माण कार्य के बीचों बीच। आपको बताते चले की चुनावी दिनों में ये कार्य शुरू हुआ जिसके बाद अब ये चौक लावारिस की तरह आधा अधूरा है। बीच में दो हाथों को जोड़ते हुए एक मूर्ति तो बना दी लेकिंन आस पास सड़कें तोड़ दी गयी और मूर्ति के बगल में एक १२ फुट गड्ढा खुला छोड़ दिया। यही नहीं चौक के आस पास कोई स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी नहीं है जिसके कारण देर रात एक बड़ा हादसा हुआ लेकिन गरीमात ये रही की इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ।
बता दें , देर रात डेढ़ बजे एक कैब ड्राइवर जो स्थानीय लोगों की जानकारी के मुताबिक गुडगाँव से आ रहा था और दिल्ली ओखला का निवासी बताया जा रहा है। इस ड्राइवर को देर रात स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से आधा अधूरा चौक दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद किसी सर्कस की स्टंट कार की तरह ये गाड़ी जाकर सीधा चौक के बीचों बीच जा पहुंची और बीच में शरियों से भरे गड्ढे को भी छलांग के साथ पार कर दिया।
स्थानीय लोगों की जानकारी के मुताबिक़ इस गाडी वाले के खरोच तक नहीं और वह पुलिस के दर के कारण भाग गया।
घटना के १२ घंटे बीतने के बाद भी किसी भी पुलिस महकमे तक शायद ये जानकारी नहीं पहुंची क्योकि १०० मीटर दूर ही dcp ऑफिस है लकिन फिर भी कोई पुलिस कर्मी इस चौक के नज़दीक दिखाई नहीं दिया।
इस मामले में नगर निगम , लापरवाह अधिकारी , लापरवाह नेता समेत यातायात पुलिस की भी लापरवाही देखने को मिली। यदि इस चौक को तुरंत संज्ञान में नहीं लिया गया तोह ऐसी घटनाएं रोज़ाना देखने को मिल सकती है क्योकि इस चौक आधे अधूरे काम से यातायात को काफी नुकसान हो रहा है। इस बार तोह भगवन की कृपा से कोई चोटिल नहीं हुआ लेकिन यदि इसी तरह से लापरवाही चलती रही तो अगली बार किसी को भी चोट न लगे ये कहना काफी मुश्किल है।