2024 के गर्मी के मौसम में रिकॉर्ड तोड़ तपिश महसूस की गई, जिससे यह साल अब तक का सबसे गर्म साल (Climate Heat : )बनने की संभावना है। यूरोपीय जलवायु सेवा ‘कॉपरनिकस’ ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल के रिकॉर्ड पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं, जब मानव-जनित जलवायु परिवर्तन और अल नीनो के प्रभाव के कारण तापमान चरम पर पहुंच गया था।
Climate Heat : 1,20,000 वर्षों में सबसे गर्म दशक रहा
‘कॉपरनिकस’ के अनुसार, जून, जुलाई और अगस्त को उत्तरी मौसम विज्ञान ग्रीष्मकालीन समय कहा जाता है और इस दौरान औसत तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 2023 के रिकॉर्ड से 0.03 डिग्री अधिक है। ‘कॉपरनिकस’ के पास 1940 से आंकड़े उपलब्ध हैं, जबकि अमेरिकी, ब्रिटिश और जापानी जलवायु सेवाओं के पास 19वीं शताब्दी के मध्य से आंकड़े हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दशक में तापमान सबसे अधिक रहा और संभवतः यह पिछले 1,20,000 वर्षों में सबसे गर्म दशक रहा।
जून का महीना पिछले साल की तुलना में ज्यादा गर्म
‘कॉपरनिकस’ के निदेशक कार्लो ब्यूनटेंपो ने बताया कि 2024 और 2023 दोनों ही वर्षों में अगस्त के महीने में 16.82 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। हालांकि, गर्मी के मामले में जुलाई का पुराना रिकॉर्ड नहीं टूटा, लेकिन इस साल जून का महीना पिछले साल की तुलना में ज्यादा गर्म रहा, जिससे औसतन ज्यादा गर्म मौसम दर्ज किया गया। ‘पॉट्सडैम इंस्टीट्यूट फॉर क्लाइमेट रिसर्च’ में जलवायु वैज्ञानिक स्टीफन रैम्सस्टॉर्फ ने कहा, ‘‘ये आंकड़े दर्शाते हैं कि हम जलवायु संकट की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं।’’ हालांकि, रैम्सटॉर्फ इस शोध का हिस्सा नहीं थे।ब्यूनटेंपो ने कहा, ‘‘अगर हम चाहते हैं कि 2024 सबसे गर्म वर्ष नहीं बने, तो हमें शेष कुछ महीनों में बहुत महत्वपूर्ण भूदृश्य शीतलन की आवश्यकता होगी, जो इस समय संभव नहीं दिखता।’’