कृष्णा कालोनी के निकट से गुजर रही रेलवे लाइन से पुलिस ने एक कि शोर का शव बरामद किया है। मृतक के परिजनों ने एसी नगर में रहने वाले तीन युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बीती रात मृतक का इन युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। चर्चा है कि झगड़े के दौरान आरोपियों से बचने के लिए किशोर रेलवे लाइन की ओर भागा था। तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। जीआरपी ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामले की छानबीन कर रहे जीआरपी के जांच अधिकारी हीरा लाल ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस ने कृष्णा कॉलोनी के निकट रेलवे लाइन से 17 साल के किशोर का शव बरामद किया था। शव की पहचान कृष्णा कालोनी निवासी धर्मवीर के रूप में हुई। जब पुलिस मौके पर पहुंची थी, उस समय धर्मवीर के बड़े भाई रिंकू और अजय वहीं पर मिले थे। दोनों भाइयों ने आरोप लगाया कि धर्मवीर की हत्या की गई है और हत्या करके शव सबूत मिटाने के उद्देश्य से रेलवे लाइन पर फेंक दिया। हत्या एसी नगर के रहने वाले तीन युवकों ने की है।
क्योंकि शनिवार की रात करीब एक बजे धर्मवीर का इनसे झगड़ा हुआ था। झगड़े की जानकारी मिलने पर सेक्टर-11 चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची थी। उस वक्त झगड़ा शांत हो गया था। वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि झगड़े के दौरान धर्मवीर आरोपियों से बचने के लिए रेलवे लाइन की ओर भाग था। उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हालांकि मौत का कारण कुछ भी हो,फिलहाल पुलिस ने बोर्ड के माध्यम से शव का पोस्टमार्टम कराया है। बिसरा जांच के लिए भेजा जाएगा। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।