सांसद दीपेन्द्र हुडडा(Deependra Hooda: ) रविवार को हरियाणा मांगे हिसाब का नेतृत्व करने फिरोजपुर झिरका पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जोरदार हमले किए। उन्होंने कहा भाजपा के 10 सालों के कार्यकाल में हरियाणा में हजारों करोड़ के घोटाले हुए हैं।
Deependra Hooda: पोर्टल की सरकार है भाजपा
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, सबसे ज्यादा मंहगाई, सर्वाधिक अपराध दर क्यों है। इसके अलावा इन्हीं 10 वर्षो में खनन घोटाला,शराब घोटाला, मैट्रो रूट बदलाव घोटाला हुआ। उन्होंने भाजपा को पोर्टल की सरकार बोलते हुए कहा कि जनविरोधी पोर्टल आइडी जब गुजरात में नहीं है तो हरियाणा में क्यों लागू की गई। उन्होंने कहा हरियाणा के युवाओं को इस सरकार ने सीइटी तथा कच्ची नौकरियों में उलझा दिया। जिस व्यवस्था से लोगों के अधिकारों पर कैंची चली इसको लेकर कांग्रेस पार्टी हरियाणा मांगे हिसाब अभियान लेकर आई है। कांग्रेस का यह अभियान तीन सप्ताह से चल रहा है। लेकिन भाजपा की सरकार कांग्रेस के एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाई है, इससे साबित होता है कि यह सरकार विफलताओं का प्रतीक बन चुकी है।
मुख्यमंत्री का किया जिक्र
उन्होंने दो दिन पहले फतेहाबाद में आयोजित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक कार्यक्रम का जिक्र करने हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मेरा नाम लेकर कहा था कि दीपेन्द्र जी हिसाब मांग रहे हैं तो उन्होंने अपना हिसाब कुछ गलत बताया और वहां 10 काम अपनी सरकार के गिनवाए, लेकिन सच्चाई ये थी कि उन 10 कामों में से 7 काम पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के निकले। जब असलियत खुली तो मुख्यमंत्री ने वहां के डीपीआरओ को सस्पेंड कर दिया।
जजपा का मुकाबला नोटा से रहेगा
उन्होंने मेवात क्रिकेट एसोसिएशन के गठन को लेकर कहा कि अगले साल मेवात की अलग टीम प्रदेश के अंदर खेलेगी। इसके गठन की प्रक्रियाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं।उन्होंने हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा में उमडे जनसैलाब को लेकर सीएलपी लीडर आफताब अहमद और विधायक मामन खान इंजीनियर सहित उन तमाम कार्यकर्ताओं का आभार जताया और उन्हें बधाई दी कि फिरोजपुर झिरका का यह कार्यक्रम जबरदस्त और शानदार रहा। इतनी भारी गर्मी में जनता ने भाजपा के कुशासन की पोल खोलने का काम किया। यह यात्रा अलवर रोड से आरंभ होकर शहीदी पार्क पर समाप्त हुई, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ थी। उन्होंने जजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि जजपा का मुकाबला नोटा से रहेगा। इनकी एक भी सीट हरियाणा में नहीं आने वाली है।
विपक्ष को बार-बार किया गया परेशानः हुड्डा
उन्होंने केन्द्र पर केन्द्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार विपक्ष को परेशान किया जा रहा है। घोटालेबाज नेता जब भाजपा ज्वाइन कर लेते हैं तो उनपर कोई मुकदमा और कोई कार्रवाई नहीं होती। लेकिन जब कोई विपक्ष का नेता सरकार के खिलाफ बोलता है तो उसके पीछे एजेंसियां लगा दी जातीं हैं। उन्होंने कहा विपक्ष की आवाज दबाना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। इस मौके पर सीएलपी लीडर आफताब अहमद, विधायक मामन खान इंजीनियर, विधायक मोहम्मद इलियास, पूर्व सांसद राजबब्बर, पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना,दिव्यांशु बुद्धिराजा, मेहताब अहमद, इब्राहिम इंजीनियर, याकूब मुरली, जिला पार्षद उमर पाड़ला, फकरुद्दीन चेयरमैन, साकिर सरपंच, मुबीन तेड सहित काफी कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/
।