वृन्दावन जाने वाले लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र प्रेम मंदिर है। जहा देर शाम आग लग गई। उसी दौरान वहा पर आए लोगो के बीच खलबली मच गई। दरसल मंगलवार की शाम को यह हादसा प्रेम मंदिर के पिछले हिस्से में स्थित गोदाम में हुआ। वहां पर जब आग लगी तब वहां से काम करने वाले मजदुर जा चुके थे। जिस वक्त आग लगी उस वक्त गोदाम में कुछ मूर्तियां, लकड़ी के बोर्ड और पेंट रखा था। जैसे ही सुचना दमकल विभाग को पता लगी तो वहां पर 6 दमकल की गाड़ियां पहुंची। इस आग पर लगभग चार घंटे में काबू पाया गया। हालांकि आग लगने का कारन अभी तक पता नहीं लग पाया है लेकिन उस गोदाम में रखा लाखो का माल जल कर राख हो गया।
बता दे की मंदिर के पीछे गेट नंबर 6 के पास एक लकड़ी गोदाम है जिसमे मंगलवार देर शाम लगभग 6 बजे भयंकर आग लग गई। इस आग की लपटे यहाँ पर काम करने वाले चौकीदार ने गोदाम के अंदर उठती हुई देखी। इन आग की लपटों पर काबू पाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने तमाम फायर ब्रिगेड की गाड़िया बुलाई लेकिन आग लगातार बढ़ती जा रही थी। पहले वृंदावन से दो अग्निशमन दल मौके पर पहुंचीं लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद चार दलें भूतेश्वर से गई। छह अग्निशमन दलों ने ढाई घंटे में लपटें बुझा लीं। वैसे आग पर काबू पाने के लिए पुरे 4 घंटे लगे।