हरियाणा सरकार(HR Transfer:) ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 44 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया है। एक दिसंबर को जारी सरकारी आदेश के तहत, 1990 बैच की आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा को राज्य की नई गृह सचिव नियुक्त किया गया है। सुमिता मिश्रा ने अनुराग रस्तोगी की जगह ली, जो अब वित्त और नियोजन विभागों के अपर मुख्य सचिव बने रहेंगे और इसके साथ ही राजस्व, आपदा प्रबंधन तथा समेकन विभाग के वित्त आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
इसके(HR Transfer:) अलावा, 1991 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को परिवहन विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने आईपीएस अधिकारी नवदीप विर्क की जगह ली। खेमका को भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में परिवहन आयुक्त और सचिव के रूप में कार्य करने का अनुभव है।
मुख्यमंत्री(HR Transfer:) नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 17 अक्टूबर को शपथ लेने के बाद से ही यह फेरबदल किया था, और रविवार को इस बदलाव के आदेश जारी किए गए। अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियों में आईएएस अपूर्व के सिंह को नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा विभाग का अपर मुख्य सचिव और ऊर्जा विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और आयुष विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आनंद मोहन शरण को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का भी जिम्मा सौंपा गया है। विनीत गर्ग को उच्च शिक्षा विभाग और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।इसके अलावा, हरियाणा भवन के स्थानीय आयुक्त डी सुरेश को उद्योग और वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।