Tuesday, February 4, 2025
16.3 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAHR VIJ SAINI: अनिल विज ने संभाला कैबिनेट मंत्री का कार्यभार

HR VIJ SAINI: अनिल विज ने संभाला कैबिनेट मंत्री का कार्यभार

Google News
Google News

- Advertisement -

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल(HR VIJ SAINI: ) विज ने कहा कि ‘‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीसरी बार प्रदेश में बनी है क्योंकि हम काम करने वाली संस्कृति के लोग हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसी सरकार ने सकारात्मकता के आधार पर काम किया और लोगों ने उसे सराहा, जिससे इतिहास बना कि तीसरी बार भी भाजपा की हरियाणा में सरकार बनी है।’’

HR VIJ SAINI: कहा, सरकार ने सकारात्मकता के आधार पर काम किया

विज आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा उन्हें कैबिनेट मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। ज्ञात हो कि हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी है और अनिल विज भी लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री बने हैं। विज ने कहा कि ‘‘हम उस पार्टी के लोग हैं जैसे छोटे बच्चों को दादी पहले दिन घुट्टी देती है, वैसे ही जब हम किसी को अपनी पार्टी का सदस्य बनाते हैं तो उसे भी घुट्टी दी जाती है कि इस पार्टी में आए हो, तो काम करना पड़ेगा। हमने करके दिखाया और हरियाणा में इतिहास रचा कि तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनी है। अन्यथा सरकारें नकारात्मकता के आधार पर बदलती रहती हैं, एक सरकार गलत काम करती है तो दूसरी आती है और फिर गलत करती है तो दोबारा बदल दी जाती है। लेकिन यह पहली बार है जब किसी सरकार ने सकारात्मकता के आधार पर काम किया और जिसे लोगों ने सराहा।’’

कहा, पोर्टफोलियो ज्यादा मायने नहीं रखता

पोर्टफोलियो दिए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘पोर्टफोलियो ज्यादा मायने नहीं रखता। मैं मंत्री हूं, ना भी होता तो विधायक होता, विधायक नहीं होता तो भाजपा का कार्यकर्ता होता। जब भाजपा की सरकार आई है तो हर कार्यकर्ता का दायित्व और जिम्मेदारी है कि वह प्रदेश के उत्थान और लोगों के कल्याण के लिए कार्य करें।’’मंत्रिमंडल की बैठक के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘आज मंत्रिमंडल की पहली बैठक में हमने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है जैसे धान की खरीद और किसानों को फसल की उपज का भुगतान। इसके अलावा, डीएपी खाद की कमी ना हो और खाद निरंतर मिलती रहे, इस पर भी विचार किया गया है। एससी और बीसी कमीशन के आरक्षण के प्रस्ताव पर भी विचार हुआ ताकि सभी जातियों में भेदभाव ना हो और समान अधिकार मिले।’’

सैनी ने विज को कुर्सी पर बिठाया और मिठाई खिलाई

इससे पहले, कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यभार संभालते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें कुर्सी पर बिठाया और मिठाई खिलाई। विज ने भी मुख्यमंत्री का मुंह मीठा कराया। विज ने कहा, ‘‘जैसे दिवाली मनाते हैं वैसे ही सारे प्रदेश को इस दिन को मनाना चाहिए क्योंकि हमने सकारात्मकता के आधार पर काम करके दिखाया है।’’इस अवसर पर कई मंत्रियों, विधायकों और गणमान्य लोगों ने विज को उनके कार्यालय में आकर बधाई और शुभकामनाएं दीं। विज के कार्यालय में आने पर उनके स्टाफ ने उनका स्वागत किया और विज ने अपने स्टाफ के सदस्यों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

क्रेडिट कार्ड जेनरेट कराने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर NIT की पुलिस...

माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र में बच्चों को मिलेगा पोटरी कुम्हारी कौशल

करनाल: माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र में एक नई पहल की शुरुआत की गई है। समिति की चेयरपर्सन श्रीमती मेघा...

प्रयागराज रेलवे ने बसंत पंचमी पर्व पर 300 से अधिक ट्रेनों का किया सफल संचालन

*बसंत पंचमी पर्व पर प्रयागराज रेल मण्डल के सभी स्टेशनों से चलीं 106 मेला स्पेशल ट्रेनें* *बसंत पंचमी पर तीर्थयात्रियों के सुगम...

Recent Comments