Nita Ambani Diwali Gift: जानें- मानें बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपनी वाइफ नीता अंबानी को
दिवाली के मौके पर एक आलीशान गाड़ी गिफ्ट की है। जिसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे।
दिवाली पर हर कोई एक-दूसरे को गिफ्ट देता है और खुशियों का त्यौहार मनाता है। ऐसे में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपनी नीता अंबानी को बेहद खास तोहफा दिया है। दरअसल, उन्होंने नीता अंबानी को एक आलीशान लाल रंग की एसयूवी (SUV) गिफ्ट की है। जिसकी कीमत करोंड़ों में है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को दिवाली के गिफ्ट के तौर पर रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) कलिनन बैज दी है। इस कार का नाम भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कारों में आता है।
क्या है रोल्स रॉयस कलिनन (Rolls Royce Cullinan) में खास?
इस शानदार कार की कीमत (ऑफ शोरूम) 8.2 करोड़ रुपए है जबकि ऑन रोड 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह कलिनन ब्लैक बैज, कलिनन का टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट है। रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज में खास 6.75L V12 इंजन है जो ZF 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Automatic transmission) से जुड़ा है जो ब्लैक बैज में 591 bhp और 900 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
हालांकि इससे पहले भी मुकेश अंबानी ने अपनी वाइफ को कई महंगे तोहफे दिए है इस कार से पहले वे नीता अंबानी को एक प्राइवेट जेट (Private jet) भी गिफ्ट कर चुके हैं।