Saturday, July 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeENTERTAINMENT News in Hindi - DeshrojanaJapan Earthquake: जापान गए जूनियर एनटीआर, भूकंप से मची तबाही देख बोले,...

Japan Earthquake: जापान गए जूनियर एनटीआर, भूकंप से मची तबाही देख बोले, गहरा सदमा लगा है

Google News
Google News

- Advertisement -

Japan Earthquake: जापान में भूकंप के तेज झटकों ने चारों तरफ तबाही मचा दी है। यह सब तब हुआ जब जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) फैमिली संग छुट्टियां मनाने वहां पहुंचे थे। इस आपदा के बारे में बात करते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा, ‘शॉक्ड हूं…’

नए साल के दिन यानी 1 जनवरी को जब पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी दिखी, तो वहीं जापान में तेज भूकंप के झटकों की वजह से तबाही का मंजर पसर गया। इस वक्त जापान हाई अर्ल्ट पर है। वहीं इसी बीच साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अपनी फैमिली के साथ जापान में छुट्टियां मनाने गए हुए थे। एनटीआर भूकंप के झटकों से बाल-बाल बचे और सही सलामत भारत वापस लौट आए हैं।

एनटीआर ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी दी है। एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर ट्वीट शेयर करते इस भयावह आपदा पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जापान में छुटियाँ मनाने गए थे। वह पिछले काफी दिनों से वे जापान में ही थे. इस बीच जैसे ही वह भारत के लिए रवाना हुए, उसके कुछ घंटों के बाद जापान में भूकंप के तेज झटके आए। एक्टर का लक है कि वह सही समय पर वहां से निकल आए।

जापान को दी दुआएं

एक्टर जूनियर एनटीआर ने इस तबाही पर अफसोस जताया है। उन्होंने जापान के लिए जल्द रिकवरी की दुआएं मांगी हैं। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा “मैं आज जापान से घर वापस आया और भूकंप के झटकों की खबर से गहरा सदमा लगा है। मैंने पिछला पूरा हफ्ता वहां बिताया भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। जो लोग इससे बचने में कामयाब रहे हैं उनके लिए खुश हूं और जल्द रिकवरी की उम्मीद कर रहा हूं. मजबूत रहो, जापान.’




- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments