अमेरिका मैं रिपब्लिकन पार्टी (Republican party) की तरफ से राष्ट्रपति की दावेदार निक्की हेली (Nikki haley) के गांव की मिट्टी अमेरिका लेकर जायेंगे जाने माने सोशल एक्टिविस्ट मंजीत डागर, मंजीत (Manjeet Dagar) का निक्की के परिवार के साथ करीबी रिश्ता है।
निक्की (Nikki haley) के राष्ट्रपति की दावेदारी करते ही उनके पैतृक गांव मैं प्रसन्नता का माहौल है और जैसे ही मंजीत को इस बात की जानकारी निक्की (Nikki) के चाचा के बेटे महेंद्र रंधावा से मिली वह निक्की (Nikki) के पैतृक गांव पंडोरी पहुंच गए और उनके निक्की के परिवार को बधाई दी और फिर निक्की रंधावा के पुश्तैनी खेत की मिटटी भी एकत्रित की, निक्की हेली (Nikki haley) का परिवार सिख जाट समुदाय से आता है और मंजीत डागर भी एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ चलाते हैं, गौरतलब है की निक्की के पिता अजित रंधावा पीएचडी करने अमेरिका गए थे और बाद मैं वहीँ बस गए।
यह भी पढ़ें : कौन है अब्दुल करीम टुंडा, 30 साल पुराने सीरियल ब्लास्ट केस में कोर्ट ने किया बरी
निक्की (Nikki) 2014 मैं संयुक्त राष्ट्र संघ मैं अमेरिकी राजदूत के पद पर काबिज होती ही भारत आयी थी और दिल्ली मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर भारत अमेरिकी संबंधो पर चर्चा भी की थी, वही मंजीत ने बताया की जैसे ही निक्की को रिपब्लिकन पार्टी आधिकारिक उम्मीदवार घोषित करेगी वो भारतवंशियों का एक बड़ा जलसा दिल्ली मैं आयोजित करेंगे और समस्त भारतवंशी समुदाय से निक्की (Nikki) के समर्थन का आह्वान करेंगे, अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक बड़े इवेंट को दुबई मैं आयोजित करने की योजना भी उन्होंने बतायी, ताकि अंतररष्ट्रीय मीडिया मैं भारतीय समुदाय की एकजुटता का सन्देश दिया जा सके।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/