Sunday, November 10, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaमैकडोनाल्ड्स ने भी टमाटर खरीदने के लिए किए हाथ खड़े, पोस्ट हुआ...

मैकडोनाल्ड्स ने भी टमाटर खरीदने के लिए किए हाथ खड़े, पोस्ट हुआ वायरल 

Google News
Google News

- Advertisement -

हाल में क्या आप सब्जी खरीदने बाजार गए है? अगर आप गए है तो टमाटर ले भाव सुन कर आपके भी कान खड़े हो जायेंगे। देश के कई राज्य ऐसे थे जहां पर  टमाटर 100 से लेकर 150 रुपए तक प्रतिकिलो बिक रहा है। टमाटर अब आम आदमी को फूटी आंख नहीं सुहा रहा क्योकि उसकी कीमत में ही इतना इजाफा हो गया हैं। इसका असर केवल आम आदमी की जेब पर ही नहीं बल्कि  नामी मल्टीनेशनल फूड चेन ‘मैकडोनाल्ड्स पर भी काफी पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। जिसमे एक स्टोर जो कि  ‘मैकडोनाल्ड्स’ का है उसमे कंपनी ने नोटिस चिपकाया हुआ है। इस पोस्ट को लोग अजमकर शेयर भी कर रहे है। ‘मैकडोनाल्ड्स’ ने भी महंगाई को देखते हुए हाथ खड़े कर दिए है। हालाँकि इस पोस्ट की हम लोग नहीं करते है। सोशल मीडिया के पोस्ट के आधार पर इस खबर को लिखा गया है।

वायरल हो रहे नोटिस में लिखा गया है कि ”प्रिय ग्राहक, हमेशा हमारी यही कोशिश रहती है कि हम आपको अच्छे  इंग्रीडिएंट्स (सामाग्री) के साथ सबसे अच्छा खाना परोस सकें। लेकिन अफसोस है कि हम तमाम प्रयासों के बाद भी पर्याप्त मात्रा में टमाटर नहीं खरीद पा रहे हैं। जो हमार क्वालिटी पर प्रभाव डाल रहा है। इसलिए हम अपने कुछ रेस्तरां के मेन्यू से टमाटर को हटा रहे हैं। ये हमेशा के लिए नहीं है बल्कि ये अभी कुछ समय के लिए ऐसा किया गया है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि टमाटर की आपूर्ती फिर से बहाल कर सकें। जल्द ही हम फिर से टमाटर को अपने मेन्यू में जोड़ेंगे। आपको हुई असुविधा के लिए खेद है, कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट।”

सेबी रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर ‘आदित्य साहा’ (@AdityaD_Shah) ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा कि ”इस नोटिस को दिल्ली मैकडोनाल्ड्स ने लगाया है। अब तो मैकडोनाल्ड्स भी टमाटर अफोर्ड नहीं कर पा रहा है। इस नोटिस को दिल्ली मैकडोनाल्ड्स ने लगाया है। अब तो मैकडोनाल्ड्स भी टमाटर अफोर्ड नहीं कर पा रहा है।” लोग इसको पढ़कर अपनी प्रतिकिर्या दे रहे है। साथ ही यह तमाम सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। कई लोगो ने कमेंट किया कि उन्होंने तो टमाटर खाना ही छोड़ दिया है।वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि टमाटर ने तो अपनी कीमत से पेट्रोल-डीजल को आम आदमी के लिए सस्ता बना दिया है। ट्विटर पर शेयर किए गए इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 70 हजार लोगों ने देखा है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

punjab haryana air: पंजाब और हरियाणा में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में 

रविवार को पंजाब और हरियाणा(punjab haryana air:) के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता खराब रही, और चंडीगढ़ में यह बहुत खराब श्रेणी में दर्ज...

Auto News: दिल्ली में पुराने वाहन को कराएं स्क्रैप, नए पर मिलेगी छूट; जानें पूरा प्रोसेस

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने हाल ही में एक नई अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत अब पुराने और उम्र पूरी कर चुके वाहनों को स्क्रैप करने पर वाहन कर में छूट मिलेगी।

दो लाख ग्रामीणों के अपने घर का सपना साकार करेगी सैनी सरकार

संजय मग्गूविधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा द्वारा किए गए वायदों को पूरा करने की दिशा में सैनी सरकार ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं।...

Recent Comments