गौमुख- गंगोत्री धाम से मिशन प्रकृति बचाओ पर्यावरण सचेतक समिति द्वारा पैदल कावंड़ पदयात्रा के दौरान हिमालय से उत्तरकाशी में विद्यार्थियों को प्रकृति पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय निवासी प्रोफेसर डॉ. अनूप बलूनी ने बताया कि जिला पलवल हरियाणा से पूरी टीम द्वारा धर्म, संस्कृति और प्रकृति को बचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण संदेश दिया जा रहा है। लोग धार्मिक स्थलों, नदी, पर्वतों को मात्र घूमने का स्थान समझ कर गंदगी करते हैं।
हर नागरिक को इन देव स्थलों व प्रकृति को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना चाहिए। ग्रीन एम्बेसडर डॉ. आचार्य राम कुमार बघेल ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ अपनी संस्कृति तथा प्रकृति से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। जल, वृक्षों, नदियां तथा पर्वतों की महिमा व जीवन में इनके महत्व को समझना जरूरी है। इस अवसर पर बच्चों के साथ पौधारोपण कर सभी को शाकाहारी ओर प्रकृति योद्धा बनने का संकल्प कराया गया। इस अवसर पर देव, पूरण, सतीश सहित बाल प्रकृति प्रेमी अंशुल, रोहित, नवीन, कनिकेत, निकेतन, दक्ष, ईश्वर, किरण आदि बच्चे उपस्थित रहे।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/