इंसान की पर्सनालिटी (Personality) उसके कपड़ों से चमकती है लेकिन अगर वही गंदे हो तो आप भीड़ में कॉंफिडेंट (Confident) महसूस नहीं कर पाते ऐसे में कई बार खाना खाते वक़्त या अनजाने में कपड़ों पर तेल और हल्दी के दाग लग जाते हैं जो जल्दी से हटते नहीं है लेकिन आप इन्हें अपने घर में ही बड़ी आसानी सी छूटा सकते है आइए जानते है कैसे-
अगर आपके भी कपड़ों पर तेल और हल्दी के निशान (Traces of oil and turmeric) लग गए है तो परेशान होने वाली बात नहीं है। आप बड़ी आसानी से घर पर मौजूद चीजों से आसानी से ज़िद्दी दाग के धब्बे हटा सकते है। नए कपड़ो को हर बार आप ड्राई क्लीन (Dryclean) के लिए नहीं दे सकते और इतना किसी के पास टाइम भी नहीं होता तो ऐसे में आप कपड़ो पर इन कुछ चीजों के इस्तेमाल से सफेदी ला सकते है और दाग-धब्बों (Stain) की सफाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Weather Report : अप्रैल-मई में भीषण गर्मी दिखाएगी कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ऐसे हटाएँ दाग-धब्बे के निशान–
1. सिरके (Vinegar) का इस्तेमाल
सिरका (vinegar) तेल और हल्दी के दाग से छुटकारा पाने के लिए बेहद प्रभावी साबित हो सकता है। इसके लिए डिशवॉशिंग डिटर्जेंट को एक चम्मच सफेद सिरके (vinegar) और लगभग आधा लीटर ठंडे पानी के साथ मिलाएं, फिर एक साफ कपड़े से दाग पर घोल लगाएं और ऐसे दाग वाली जगह दोहराएं जब तक दाग गायब न हो जाए। इस तरह कपड़ो पर लगे गंदे दाग साफ़ हो जाएंगे।।
2 – हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल
आप इसके लिए हैंड सैनिटाइजर (Hand sanitizer) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों को आसानी से गायब कर देता है। इसके लिए जहाँ भी कपड़े पर दाग लगा है थोड़ा सा सैनिटाइजर (Sanitizer) उस जगह लगाए और उसे रगड़ें। दरअसल, हैंड सैनिटाइजर (Hand sanitizer) में अल्कोहल पाया जाता है जो दाग-धब्बों को तेजी से हटाने में मदद कर सकता है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/