Sunday, February 16, 2025
27.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeENTERTAINMENT News in Hindi - DeshrojanaPM Modi ने की गीता रबारी की सराहना, जानिए कौन है

PM Modi ने की गीता रबारी की सराहना, जानिए कौन है

Google News
Google News

- Advertisement -

गीता रबारी गुजराती गायिका है उनका जन्म 31 दिसंबर 1996 को कच्छ में हुआ था। लोग उनकी सुरीली और मधुर आवाज की वजह से उन्हें “कच्छी कोयल” के नाम से बुलाते है।

गीता रबारी ने अपनी मनमोहक आवाज में श्री राम घर आए भजन गया है। जो प्रधानमंत्री मोदी को बेहद पसंद आया है। पीएम ने गीता रबारी के काम की सराहना करते हुए एक्स (X) पर हिंदी में एक पोस्ट साझा किया। भजन का यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ”अयोध्या में भगवान श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देश भर में मेरे परिवार के सदस्य अयोध्या में राम लला (शिशु भगवान राम) के प्राण-प्रतिष्ठा (प्रतिष्ठापन) समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का यह भजन बेहद भावुक कर देने वाला है.’

गीता रबारी से जुडी कुछ खास बातें-

1. गीता रबारी लोकगीतों की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम हैं। गुजराती गायक का जन्म 31 दिसंबर 1996 को कच्छ में हुआ था। वह ” कच्छी कोयल ” के नाम से मशहूर हैं ।

2. गीता बेन रबारी ने इसी साल 1 जनवरी को श्री राम घर आए रिलीज की थी. 7 मिनट से ज्यादा के इस भजन को यूट्यूब पर अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे सुनीता जोशी ने कंपोज किया है.

3. गीता बेन रबारी ने 2017 में अपने हिट ट्रैक रोना सेर मा के साथ गायन की शुरुआत की ।

4 दरसअल, गीता रबारी का पहला गाना रोना सेर मा यूट्यूब पर 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज पाने वाला पहला गुजराती ट्रैक है। 27 वर्षीय गायक ने फेसबुक पर एक पोस्ट में बड़ी खबर की घोषणा की। अपने ट्रैक का टीज़र वीडियो साझा करते हुए, गीता राबड़ी ने लिखा, “यूट्यूब पर 500 मिलियन व्यूज हासिल करने वाला पहला गुजराती गाना। हम ” रोना सेर एम ए” पर 500 मिलियन यूट्यूब व्यूज़ की उपलब्धि हासिल करने के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं



- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

WWE Latest update Hindi

Most Popular

Must Read

Recent Comments