देखिए साल 2024 में ठंड के दिन शुरू होने के बावजूद भी ठंड नहीं पड़ रही थी लेकिन अब इन्द्र देवता ने शायद लोगों के बीच इस शिकायत को दूर करते हुए ठंड का कहर शुरू कर दिया है । बीती शाम दिल्ली से सटे की इलाकों में बरसात और ठंडी ठंडी हवाएं देखने को मिली है जिसके बाद ने मौसम ने करवट बदलते हुए शीतलहर के साथ ठंड का आगाज कर दिया है । अब लोगों की शिकायत की भी दूर हो गई की इस साल ठंड पहले जैसी नहीं पड़ रही है ।
इन इलाकों में गिरे ओले
जानकारी के मुताबिक हिसार सहित आस पास के इलाकों में आसमान से ओले भी गिरे है जो इस बात का संकेत है की अब तबड़तोढ़ ठंड पड़ने वाली है । वहीं दूसरी ओर देखें तो पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी दबाकर देखने को मिल रही है । ऐसे में इस बालते मौसम में सेहत का भी ध्यान रखना बेहद अनिवार्य है ,तो इन दिनों अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए आप ठंड का उपाय अवश्य करें । कंबल रजाई ये सभी निकाल ले घरों में हीटर का उपयोग सावधानी से करें ।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अब दिल्ली के नजदीक इलाकों में ठंड कुछ समय तक इसी प्रकार अपना जलवा दिखाएगी । इसी बीच लोग इस मौसम का आनंद लेने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में भी जाना पसन कर रहें क्योंकि बर्फ की चादर बहाल किसको नहीं पसंद ।
साथियों हुमारे इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट द्वारा हासिल की गई है कृपया इसे अपनी जिम्मेदारी अपने जीवन में अमल करें ।