राजस्थान की राजनीती में भजन लाल की एंट्री हो चुकी है। दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक के बाद सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा का नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए तय कर लिया है। पिछले दिनों से चल रहे राजस्थान में नए सीएम को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है।
भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले है वह लंबे समय से संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं। भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं। इससे पहले वह 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे चुके है। भजन लाल RSS और ABVP से जुड़े रहे हैं और काफी समय तक प्रदेश महामंत्री के तौर पर काम करते रहे हैं।
दरअसल, सांगानेर सीट भाजपा का गढ़ है। ऐसे में भजन लाल शर्मा ने जीत दर्ज की। माना जा रहा है कि संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अब इसके बाद राजस्थान की राजनीती कौन-सा नया मोड लेगी यह आने वाला वक़्त बताएगा।