गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा (Badshahpur Assembly) से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद (Rakesh Daulatabad) का हार्ट अटैक (Heart Attack) से निधन हो गया है। पालम विहार के मणिपाल अस्पताल (Manipal Hospital) में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद (Rakesh Daulatabad) के अचानक निधन से हर कोई हैरान है किसी को यकीन नहीं हो पा रहा कि महज 45 वर्ष कि उम्र में वह ये दुनिया छोड़ कर चले गए। दरअसल, सुबह करीब साढ़े 10 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद तुरंत उन्हें पालम विहार के मणिपाल अस्पताल (Manipal Hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये दुखद सूचना मिलने के बाद जेजेपी से लोकसभा प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं, भाजपा नेता मुकेश पहलवान भी अपने घर से रवाना हो गए। बता दें कि राकेश दौलताबाद (Rakesh Daulatabad) के दो बच्चे हैं। दो साल पहले कोविड (Covid) महामारी के दौरान उनके छोटे भाई की मृत्यों हो गई थी और अब परिवार ने राकेश दौलताबाद (Rakesh Daulatabad) को भी खो दिया। उनके निधन की खबर से हर कोई दुखी है। अस्पताल में लगातार उनके समर्थक पहुंच रहे हैं। वे हरियाणा हाउसिंग बोर्ड निगम के अध्यक्ष भी रह चुके थे।
बीजेपी (BJP) को दिया समर्थन
गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा (Gurugram Badshahpur Assembly) सीट से निर्दलीय विधायक चुने के बाद भी राकेश दौलताबाद (Rakesh Daulatabad) का झुकाव भारतीय जनता पार्टी की तरफ था। बीजेपी और जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार बनने के बाद भी राकेश दौलताबाद (Rakesh Daulatabad) का साथ हमेशा बीजेपी के साथ बना रहा था।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/