मुंबई के(saif ali khan:) बांद्रा इलाके में बीती रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस को इस संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है और घटना की जांच के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं।
प्रारंभिक (saif ali khan:)जांच के अनुसार, घुसपैठिया सतगुरु शरण नामक इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित सैफ अली खान के फ्लैट में जबरन नहीं घुसा, बल्कि संभवतः रात में किसी समय चोरी-छिपे घर में दाखिल हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना करीब रात ढाई बजे हुई और हमलावर भागने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करता दिखा। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को इमारत की छठी मंजिल पर देखा गया है।
घटना के दौरान शोर मचाने वाली अभिनेता की घरेलू सहायिका को हाथापाई के दौरान चाकू से मामूली चोट आई। बाद में वह हत्या के प्रयास और अवैध घुसपैठ की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची, हालांकि पुलिस ने अभी एफआईआर में शामिल धाराओं की पुष्टि नहीं की है।
अभिनेता के प्रतिनिधियों ने एक मीडिया बयान जारी कर इस घटना को “चोरी का प्रयास” बताया। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, सैफ अली खान की पीठ में फंसे चाकू को निकालने के लिए सर्जरी की गई और अब उनकी हालत स्थिर है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।